● शर्तो के दुकानो को खोलने की माँग
● दुकाने न खुलने से भुखमरी की कगार पर पहुँचे
बाँदा — वैश्विक महामारी कोरोना से सभी दुकाने बन्द थी पर साशन की गाइडलाइन के बाद जिला प्रशासन द्वारा जारी की गई गाईड लाईन में सैलून की दुकानों को खोलने की अनुमति नही जारी की गई थी जिसको लेकर सैलून मालिको और कामगारो ने जिलाधिकारी कार्यालय आकर ज्ञापन दिया और दुकानो को खोलने का जिला प्रसाशन से आग्रह किया।
आपको बता दे कि लाकडाउन के कारण पिछले 55 दिनों से सभी प्रकार की दुकाने बन्द थी । कल जिला प्रसाशन ने दुकानो को शर्तो के साथ खोलने की अनुमति जारी की जिसमे सैलून की दुकानों के सम्बन्ध में कोई भी आदेश जारी नही किया जिसे लेकर आज सैलून मालिको ने जिलाधिकारी कार्यालय आकर ज्ञापन दिया इनका कहना था कि शहर में 300 सैलून की दुकाने है जिसमे सैलून मालिको और कामगारों को मिलाकर कुल 800 लोग है जो कि पूरी तरह से इसी पर निर्भर है 2 माह के लगभग समय हो गया है दुकाने नही खुली है जिससे हम लोगो के परिवार भुखमरी की कगार पर आ गए है । इस लिए हमारी दुकानो को भी शर्तो के साथ खोलने की अनुमति प्रदान की जाए । साथ ही हम लोगो का कार्यस्थल और मकानों का 6 माह का बिजली का बिल माफ किया जाए । जो दुकान मालिक या कामगार किराए की दुकानें लिए है उनका भी किराया 6 माह का माफ करवाया जाए । साथ ही हमारे बच्चों की स्कूल फीस भी 6 माह की माफ करवाई जाए । तथा हमे शर्तो के साथ दुकानो को खोलने की अनुमति प्रदान की जाए ।