शराब तस्करों पर कसा शिकंजा, दो गाड़ियों सहित 5 गिरफ्तार

15

कोठी (सतना)। सतना जिले की कोठी थाना पुलिस को बीती देर रात उस समय बड़ी सफलता हासिल हुई, जब मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर उत्तर प्रदेश से तस्करी करके सतना में शराब का अवैध धंधा करने वाले लाल शराब के तस्कर दो वाहनों में शराब ले कर सतना की ओर आ रहे हैं। जिस पर कोठी थाना पुलिस ने सतना – चित्रकूट मुख्य मार्ग में कोठी के नजदीक सोनौर मोड़ में घेरा बंदी करते हुए दो वाहनों को रोक कर तलाशी ली। तलाशी के दौरान जायलो गाड़ी क्र.एम एच 12 एफ पी 3028 कुल 9 पेटी लाल शराब और ओमनी वैन गाड़ी क्र. एम् पी 19 बी बी 1326 से कुल 9 पेटी लाल शराब जप्त की गई। दोनों वाहनों से कुल 18 पेटी ( 162 लीटर ) लाल शराब जप्त करने के साथ ही दोनों वाहनों से कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपीओं जिसमें जायलो गाड़ी से मो आजम नजीराबाद सतना,बृजेन्द्र तिवारी कृष्णनगर सतना, मनीष सिंह बिड़ला कालोनी सतना के अलावा ओमनी वैन गाड़ी से शुभम गुप्ता एवम् कमलेश विश्वकर्मा टिकुरिया टोला सतना हैं सभी आरोपी उत्तर प्रदेश से शराब लाकर सतना जिले बेचने का व्यवसाय कर रहे थे। कोठी थाना प्रभारी एस पी एस चंदेल ने बताया की पकड़े गए दोनों वाहनों पर राजसात की कार्यवाही करने के साथ ही गिरफ्तार किए गए पांचों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम 34/2 दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Click