MP Board : कक्षा 12वीं की बची हुई परीक्षायें आज से, जाने क्या हैं नए नियम…

16

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) की हायर सेकेंडरी और हायर सेकेंडरी वोकेशनल की बाकी बची परीक्षाएं 9 जून 2020 से शुरू हो गई है. इसमें करीब 8.50 लाख स्टूडेंट्स शामिल होंगे. इन परीक्षाओं के लिए प्रदेश भर में 3682 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. चूँकि ये शेष परीक्षाएं कोरोना वायरस की महामारी के मध्य कराये जा रहें हैं इस लिए 12वीं परीक्षाओं में बड़े बदलाव किये गए हैं. पूरी परीक्षा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग एवं अन्य नियमों पर विशेष जोर दिया गया है. परीक्षा केंद्र पर प्रत्येक छात्रों के बीच एक से डेढ़ मीटर की दूरी रखी गई है.

एमपी बोर्ड 12वीं कक्षा की परीक्षा में किये गए बदलाव

परीक्षा के दौरान सभी परीक्षार्थियों को निम्नलिखित बातों का अनुपालन करना होगा :-

  • सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से 1 घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा.
  • परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों को मास्क लगाना अनिवार्य होगा.
  • परीक्षाथियों की परीक्षा केंद्र पर एंट्री से पहले थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी.
  • सर्दी, खासी, बुखार के लक्षण वाले परीक्षार्थियों के लिए अलग से बनें हैं आइसोलेशन रूम, उन्हें यहीं पर देनी होगी परीक्षा
  • परीक्षा केंद्र पर सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से होगा पालन.
  • लॉक डाउन के चलते दूसरे जिले में फसें परीक्षार्थी उसी जिले में दे सकेंगें परीक्षा
  • प्रवेश पत्र पर संबंधित प्राचार्य के हस्ताक्षर नहीं होंगे जरुरी.
  • उन परीक्षार्थियों को परीक्षा में शामिल होने की इजाजत नहीं होगी जिनके परिवार में कोरोना हुआ है.
  • परिवार के किसी सदस्य के क्वॉरेंटाइन होने वाले छात्र को परीक्षा में नहीं शामिल होने अनुमति.
  • सुबह 8:45 और दोपहर45 के बाद पहुंचने वाले छात्रों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी.
  • स्टूडेंट्स को अपने साथ सैनिटाइजर ले जाने की अनुमति होगी.
  • परीक्षा केंद्र में प्रवेश के समय स्टूडेंट्स को अपना हाथ सैनिटाइज करना होगा.
  • प्रत्येक परीक्षा कक्ष के बाहर स्टूडेंट्स और शिक्षकों के लिए होगी सेनेटाइजर की व्यवस्था.
  • कंटेनमेंट क्षेत्र से आने वाले परीक्षार्थियों को भी अलग कक्ष में बैठाया जाएगा.
  • कोरोना संक्रमण के मद्देनजर नकल पर्ची खोजने के लिए चेकर (पर्यवेक्षक) परीक्षार्थियों की जेब में हाथ नहीं डालेंगे. पकड़े जाने पर विद्यार्थी खुद पर्चियां-कॉपियां जमा करेंगे.
  • एक परीक्षा कक्ष में 7 से 8 परीक्षार्थी ही एक साथ देंगे परीक्षा.
  • ऑनलाइन आवेदन करने के बाद भी पहले वाले जिले से भी परीक्षा में शामिल हो सकेंगे स्टूडेंट्स. इसकी सूचना केंद्र अध्यक्ष स्थानांतरित जिले के डीईओ को देंगे.
  • परीक्षा के बाद परीक्षार्थियों को समूह में खड़े होने की अनुमति नही होगी.

कंटेनमेंट क्षेत्र के परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हो सकेंगे. परन्तु उन्हें संबंधित थाने पर प्रवेश पत्र दिखाना होगा. तथा परीक्षा केंद्र पर परीक्षा शुरू होने के 2 घंटे पहले पहुंचना होगा. ऐसे छात्रों को अलग से परीक्षा में शामिल किया जायेगा जिनके पॉजिटिव परिवार क्वॉरेंटाइन किए गए हैं. पूरक परीक्षाओं के साथ ही इन छात्रों की ली जायेगी मुख्य परीक्षा.

Click