खेल से बच्चों में बढ़ता है शारीरिक व मानसिक विकास, बढ़ती है प्रतिस्पर्धा की भावना-आशीष पाठक

72

रायबरेली

शहर के प्रकाश नगर वार्ड के अन्तर्गत चक अहमद पुर घंटाघर के पीछे रायबरेली में आज युवा समाजसेवी आशीष पाठक द्वारा दो दर्जन से अधिक बच्चों को खेल को बढ़ावा देने के लिए प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें क्रिकेट,छोटे बच्चों की रेस,बैडमिंटन कराया गया और सभी बच्चों को पुरस्कार भी वितरित किए गए आज के समय में जहां बच्चे मोबाइल लेकर घंटों उसी में लगे रहते हैं जिससे तरह-तरह की बीमारियां होने का डर रहता है उसी को रोकने के उद्देश्य से शहर के एक छोटे से मैदान में प्रतियोगिता करायी गयी और उनको प्रोत्साहन स्वरूप बैडमिंटन,बैट, बाल,वावीबाल,फुटबाल,आदि का वितरण किया गया।बच्चों को सम्बोधित करते हुये आशीष पाठक ने कहा बच्चो में शिक्षा के साथ ही साथ खेल कूद से शारीरिक व मानसिक विकास को बल मिलता है,खेल प्रतियोगिता से बच्चों के अन्दर चाहे वह शिक्षा हो या खेल संस्कार हो उसमें निखार आती है,बच्चे देश के भविष्य है इनकी देख रेख शिक्षा दीक्षा अभिभावक का मूल दायित्व है क्यों कि प्रथम पाठशाला व अन्य सामाजिक जानकारियां अभिभावकों पर निर्भर करता है,इसलिये बच्चों को निखारने का काम सही तरीके से करना चाहिए। प्रतियोगिता में बच्चों की रेस में प्रथम सूर्यांश सिंह राठौर द्वितीय सेंट्रा तृतीय गुनगुन पाठक रहे वहीं क्रिकेट में तन्मय पाठक की टीम ने विजय हासिल की वही बैडमिंटन में प्रथम तन्नू पाठक द्वितीय मयंक शर्मा रहे सभी बच्चों के लिए समोसे और चाकलेट की व्यवस्था मंजूल तिवारी ने किया, इस मौके पर मंजूल तिवारी करूणा पाठक त्रिलोकी नाथ विशाल तिवारी शुभम त्रिवेदी शैलेंद्र शर्मा अभय शुक्ला अविनाश तिवारी अमूल शर्मा सुमित शुक्ला व मोहल्ले के मोहल्लेवासी मौजूद रहे।।।

Click