रिपोर्ट – अनुज मौर्य
विजेता को मिलेगा 21000 रुपए का नगद पुरुस्कार
हरदोई। बेटियां फाउंडेशन जो कि अपने सामाजिक कार्यों के लिए पूरे जिले में ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश व देश में जानी जाती है जिसका उद्देश्य हर जरूरतमंद तक मदद पहुंचाना व देश की बेटियों एवं महिलाओं के लिए सशक्त रूप से खड़े रहना है।
साथ ही साथ बेटियां फाउंडेशन बेटियों को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से समय-समय पर सांस्कृतिक गतिविधियों के तहत विभिन्न सामाजिक कार्यक्रम भी आयोजित करता रहता है इसी को लेकर बेटियां फाउंडेशन लॉक डाउन के चलते एक ऑनलाइन प्रतियोगिता लेकर आया है जिसका नाम इंडियास सुपरस्टार है।
कार्यक्रम की आयोजक व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. ज्योत्स्ना जैन ने बताया कि इस कार्यक्रम का आयोजन लॉक डाउन के चलते प्रतिभाओं को एक ऑनलाइन मंच प्रदान करने के लिए किया गया है।
जिसका उद्देश्य छुपी हुई प्रतिभाओं को समाज में सामने लाना और उनको प्रोत्साहित करना है।
डॉ.ज्योत्स्ना जैन ने बताया इस प्रतियोगिता में लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि देश के विभिन्न राज्यों हिमाचल प्रदेश राजस्थान कश्मीर उत्तराखंड आदि विभिन्न राज्यों से भी प्रतिभागी इस प्रतियोगिता में अपना हुनर दिखाने को तैयार हैं प्रतियोगिता का शुभारंभ 01 जुलाई से किया जाएगा उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में पांच कैटेगरी रखी गई हैं सिंगिंग डांसिंग मॉडलिंग एक्टिंग एंड फोटोजेनिक फेस प्रतिभागी इनमें से किसी भी कैटेगरी में प्रतिभाग कर सकता है इसका परिणाम आप की पोस्ट पर आए हुए लाइक कमेंट एवं शेयर से किया जाएगा विजेता को तीन कैटेगरी में प्रथम विजेता 21000 फर्स्ट रनर अप 11,000 व सेकंड रनरअप को ₹5000 का नगद पुरस्कार साथ ही साथ सभी प्रतिभागियों को ऑनलाइन सर्टिफिकेट भी उपलब्ध कराया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने की अंतिम तिथि 30 जून है प्रतिभाग करने के लिए वह इस नंबर 8299092188 पर संपर्क कर सकते हैं।