कोतवाली पुलिस पर फिर पिटाई का लगा आरोप

16

रिपोर्ट – शैलेश नीलू रिपोर्ट

पूर्व में भी घट चुकी है कई घटनाएं, कुछ मामले में चल रही है जांच

जायस (अमेठी) । कोतवाली पुलिस पर पीड़ित ने अनावश्यक पिटाई करने का आरोप लगाया है। घटना से छुब्ध पीड़ित ने न्याय के लिए एसपी अमेठी से लेकर मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिखकर न्याय की गुहार लगाई है।

कोतवाली क्षेत्र के ओदारी ग्रामसभा के पूरे बाबू निवासी शिवरतन पुत्र राम औतार ने बताया कि बीते 18 जून को विपक्षीगण गांव निवासी जगदेव पुत्र राम किशुन, रामेश्वर पुत्र परीदीन, अनीता पत्नी जगदेव व मुकेश पुत्र रामेश्वर मेरी जमीन पर कब्जा करने लगे। जिसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी थी। कोतवाली पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कर उचित कार्यवाही करने का आश्वासन देते हुए घर वापस भेज दिया। पीड़ित ने बताया कि उसके बाद वह आवश्यक कार्य से तहसील तिलोई चला गया उसी बीच कोतवाली से सिपाही अर्जुन सिंह अपने सहयोगी सिपाही के साथ घर गए। उन्होंने बताया कि घर पर मेरा दामाद मनोज कुमार मौजूद था। कोतवाली पुलिस ने उसे ही गाली गलौज देते हुए न्याय की जगह उसी की पिटाई कर दी। जिससे उसे अंदुरुनी चोटें आई है। पीड़ित शिवरतन ने घटना से छुब्ध होकर एसपी अमेठी से सहित मुख्यमंत्री से दोषी सिपाही के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर न्याय की गुहार लगाई है। लॉक डाउन के दौरान कोतवाली मित्र पुलिस द्वारा पिटाई के कई मामले सामने आए है। जिसमें कुछ में जांच चल रही है।

Click