कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर यार्ड रीमॉडलिंग कार्य हुआ पूरा

9

महाप्रबंधक ने पूरी टीम को पुरस्कृत करने की की घोषणा

राकेश कुमार अग्रवाल
झांसी। कानपुर सेंट्रल स्टेशन के एक बड़े यार्ड रीमॉडलिंग और आरआरआई संशोधनों के काम को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है।

कोविड लाकडाउन काल में किया जाने वाला सबसे बड़ा यार्ड रीमॉडलिंग, और नॉन-इंटरलॉकिंग कामों में से यह एक था. इस कार्य के पूरा होने के साथ ही अब दिल्ली की ओर लाइन नंबर 3 और 4 से और लखनऊ की ओर लाइन नंबर 10 और 11 से ट्रेनों को एक समय पर भेजने और रिसीव करने की सुविधा संभव होगी। इससे कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर ट्रेन संचालन में दक्षता और बढ़ेगी और सेंट्रल स्टेशन पर ट्रेनों को और बेहतर और समय पर चलाया जाना संभव होगा। इससे कानपुर की समग्र ट्रेन संचालन क्षमता में भी सुधार होगा।

रेलवे बोर्ड द्वारा स्वीकृत इस महत्वपूर्ण कार्य में यार्ड रीमॉडलिंग के लिए 8 नए टर्नओवर बिछाने के सिविल इंजीनियरिंग के कार्य , 538 मार्गों का बड़ा सिग्नलिंग परिवर्तन और ओएचई के क्रिटिकल कार्य सम्मिलित हैं जिन्हे मौजूदा ट्रेन संचालन पर कम से कम प्रभाव पर पूरा कराया गया है।

महाप्रबंधक उत्तर मध्य और उत्तर रेलवे राजीव चौधरी ने इस कार्य को सफलतापूर्वक पूरा करने पर मण्डल रेल प्रबंधक प्रयागराज अमिताभ , मंडल और मुख्यालय की इस कार्य में सम्मिलित टीम को इस उपलब्धि के लिए पूरी टीम को नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।

Click