भ्रूण हत्या बंद हो – शैफाली सिंह

22

सलोन (रायबरेली)। सर्वोदय विद्यापीठ इंटर कॉलेज में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत महिला कल्याण विभाग से आए अधिकारियों द्वारा छात्राओं के बीच में प्रतियोगिताएं आयोजित कराई गई।जिसमें चयनित छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया।बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत महिला कल्याणअधिकारी सेफाली सिंह ,जिला समन्वयक पूजा शुक्ला और सुषमा कश्यप ने सर्वोदय विद्यापीठ इंटर कॉलेज में पहुंचकर मौजूद बालिकाओं से कहा कि वह अपने गांव घर में उन बेटियों को पढ़ाने के लिए जरूर प्रेरित करें जो विद्यालय नहीं जाती हैं। गांव समाज में भ्रूण हत्या बंद हो इसके लिए लोगों को जागरूक करें कि भ्रूण हत्या बंद हो।  सरकार बेटियों के जन्म से लेकर पढ़ाने तक कई योजनाएं उनके लिए चला रही हैं। शेफाली सिंह ने कहा कि बालिकाएं एक नहीं  दो-दो घर को संभालती हैं, बेटा घर का चिराग  है तो  बेटियां उसकी बाती है।जिला समन्वयक पूजा शुक्ला ने महिला आयोग द्वारा बालिका सुरक्षा के लिए जारी व्हाट्सएप नंबर 6306 511 708 को बालिकाओं को नोट कराया गया। कहा कि मुसीबत के समय अपनी किसी समस्या को वह निसंकोच बिना किसी झिझक के इस नंबर पर शिकायत दर्ज करा सकती हैं। इसमें शिकायत करने पर उनका नाम गुप्त रखा जाएगा और उनकी शिकायत पर कार्रवाई होगी।

इस मौके पर महिला कल्याण अधिकारियों द्वारा मौजूद छात्राओ के बीच में तीन प्रतियोगिताएं भी आयोजित कराई गई।  इस मौके पर प्रधानचार्य अमित भारती,विनोद त्रिपाठी, राजेश सिंह, दिवाकर पांडे ,रंजना यादव ,छाया वैश्य, प्रिया शुक्ला, हरिहर प्रसाद पांडे समेत सभी छात्राएं व अध्यापक मौजूद रहे।

अनुज मौर्य/प्रदीप गुप्ता रिपोर्ट

Click