पेट्रोलियम पदार्थों की बेतहाशा वृद्धि से नाराज सपाई बैलगाड़ी लेकर उतरे सड़कों पर

8


कुलपहाड (महोबा)। पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में हो रही बेतहाशा बढोत्तरी से नाराज सपाई आज बैलगाडी लेकर सडकों पर उतर पडे।

समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष प्रान सिंह यादव के नेतृत्व में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने डीजल व पेट्रोल के दामों में दिन प्रतिदिन की जा रही भारी वृद्धि , बिजली बिलों में बंपर वसूली व दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही मंहगाई से आम आदमी , छात्र , नौजवान, बेरोजगार, गरीब, मजदूर, किसान, परेशान है।

सपाईयों ने उपजिलाधिकारी कुलपहाड़ मोहम्मद अवेश के माध्यम से राष्ट्रपति / राज्यपाल को 16 सूत्री ज्ञापन सौंपा ।

सपा जिलाध्यक्ष प्राण सिंह यादव ने कहा कि सरकार रोज महंगाई बढ़ा रही है। पेट्रोल-डीजल की कीमत आसमान पर पहुंच गए हैं।

उन्होंने आरोप लगाया कि महंगाई के कारण आमजन परेशान है। अपराध और बेरोजगारी चरम पर है। सरकार जनता का विश्वास खो चुकी है।

भागीरथ यादव जिला कार्यकारिणी सदस्य सपा महोबा भाजपा सरकार की ओर से विधानसभा और लोकसभा चुनाव के दौरान महंगाई, भ्रष्टाचार, बेराजगारी और कानून व्यवस्था में सुधार को लेकर किए गए वादे की ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए व्यवस्था में सुधार की मांग की।

उन्होंने बताया कि वैश्विक महामारी के इस दौर में महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है। भाजपा सरकार इस पर लगाम नहीं लगा पा रही है। डीजल, पेट्रोल की कीमतों में हो रही वृद्धि को वापस लेने, कानपुर शेल्टर होम की घटना की सीबीआई जांच कराने की मांग की।

Click