रिपोर्ट- हरिश्चंद्र राजपूत
हमीरपुर । माल समेत घटना को अंजाम देने वाले चार आरोपी अवैध असलहों सहित गिरफ्तार,
स्वर्णकार के पैतृक गांव के ही निकले आरोपी, एक हफ्ते में कर दिया पुलिस ने खुलासा
मामला जनपद हमीरपुर की मौदहा कोतवाली के अंतर्गत आने वाले करहिया का है,जहां पर 23 तारीख को एक सुनार अपने ग्राम जा रहा था कि तभी 5 असला बंद अपराधियों ने अवैध तमंचा के दम पर ₹900000 की लूट व्यापारी संघ की थी,जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई थी, काफी परेशान होने के बाद पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार के नेतृत्व में पांच टीमें बनाई गई,सर्विस लाइन टीम और एसटीएफ व कोतवाली की टीम खुलासे के लिए लगाई गई थी, जिसमें आज विवांर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चार आरोपियों को धर दबोचा जिनके पास से ₹900000 के जेवर अवैध तमंचे जिंदा कारतूस व दो मोटरसाइकिल बरामद हुई, आपको बतादें आरोपी स्वर्णकार के ही पैतृक गांव का रहने वाला है,जो सूरत में रहकर काम करता था, लेकिन लॉकडाउन की वजह से घर वापस लौटा था, जल्दी अमीर बनने की लालसा ने करवाया यह कांड,अब काटेंगे जेल में सजा, अधीक्षक श्लोक कुमार ने खुलासा करने वाली टीम को 25000 रु0 नगद पुरस्कार देकर किया सम्मानित
एक आरोपी अभी भी फरार है जिसकी पुलिस तलाश में लगी है।