और जब खेत की जगह मोहल्लों की सड़कों पर लोग लगाने लगे धान की बेड़

98

रायबरेली! शहर के अधिकांश मोहल्लों मे व्याप्त गंदगी और जलभराव के विरूद्ध जनाक्रोश उमड़ रहा है। जगह जगह जलभराव और गंदे पानी के जमा होने से लोगों के समक्ष स्वास्थ्य संबंधी खतरा उत्पन्न हो गया है।
आम जनमानस की इन्हीं समस्याओं के मद्देनजर आज सायं जवाहर विहार मोहल्ले में सड़कों में हुए बड़े बड़े गड्ढों में हुए जलभराव में वरिष्ठ समाजसेवी डा अमिताभ पाण्डेय जी ने धान की बेड़ लगाई!
डा पाण्डेय ने कहा कि जवाहर विहार जैसे पाश इलाके की यह हालत है तो मलिन बस्तियों का आलम क्या होगा। शहर के अधिकांश मोहल्लों की आज यही हालत है लेकिन इसका विरोध किया जाएगा। निरंकुश नगरपालिका के जन विरोधी रवैये से शासन और प्रशासन को अवगत कराया जाएगा यदि उचित कार्यवाही न हुई तो धरना प्रदर्शन भी किया जाएगा।
इस अवसर पर वसीम,ब्रजभूषण पाठक,सी पी श्रीवास्तव,एस के सक्सेना,अरविंद मिश्र,अनिल शर्मा,राजेश तिवारी,गौरव त्रिपाठी,अविनाश सिंह,अंबुज तिवारी आदि मोहल्ले वासी मौजूद रहे!

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Click