रिपोर्ट – बिस्मिल्ला ख़ान
अयोध्या वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते हुए प्रकोप को देखते हुए प्रशासन के निर्देश पर अब अयोध्या में भी डोर टू डोर कोरोना जांच अभियान चलाया जाएगा।यह अभियान पल्स पोलियो की तरह चलाया जाएगा अयोध्या जिलाधिकारी के निर्देश पर 5 जुलाई से लेकर 15 जुलाई तक पूरे जिले में स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर कोविड-19 वायरस की जांच करेगी।आपको बताते चलें कि लॉकडाउन और अनलॉक-2 के समय में भी कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार हो रही बढ़ोतरी से प्रदेश सरकार पूरी तरह से सजग है।और इसी क्रम में अब पूरे प्रदेश में डोर टू डोर अभियान चलाकर कोरोना वायरस की जांच करते हुए पॉजिटिव मरीजों का इलाज किया जाएगा। जिससे वायरस को बढ़ने से रोका जा सके।वही जिलाधिकारी अनुज झा ने अपना बयान जारी करते हुए जनपद वासियो से अपील की है।कि पूरे जिले में कोरोना के सर्वे किया जाएगा। 5 जुलाई से इसे शुरू हो रहा यह अभियान 15 जुलाई तक चलेगा।घर-घर जाकर स्वास्थ्य विभाग के टीमें सांस, एनफ्लुएंजा के ग्रसित रोगियों की पहचान की जाएगी।इसके अलाव अन्य हार्ट, सुगर, ब्लड प्रेशर और किडनी जैसी बीमारियों से ग्रसित रोगियों के घर- घर जा कर सर्वे किया जाएगा।शासन के निर्देश पर स्वास्थ्य सर्वे के इस अभियान को संक्रमण कर नियंत्रण लगाने के अहम माना जा रहा है।अभियान के लिए गठित टीम में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी,आईसीडीएस के साथ ग्राम पंचायत सचिव और लेखपाल शामिल होंगे। जिन घरों का सर्वे हो जाएगा वहां मार्किंग के लिए स्टीकर लगाए जाएंगे. इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी लोगों को संक्रमण से बचने की सलाह देंगे।