रिपोर्ट :- हरिश्चंद्र राजपूत
हमीरपुर– उत्तर प्रदेश के जनपद हमीरपुर में जब से टिड्डियों का आगमन हुआ है तब से किसानों की चिन्ता बड़ा दी है। क्योंकि टिड्डियों के हमले से किसानों द्वारा बोई गई फसल चट कर जाती हैं।चाहे वो धान की फसल हो,दलहन की, या सब्जियों की खेती हो,इतना ही नही जब ये टिड्डी लाखो, करोड़ों की संख्या में पेड़ पौधों पर बैठती हैं तो पेड़ पौधों की सारी पत्तियों को खा जाती हैं।जिससे किसानों के लिये यह एक मुसीबत बन कर खड़ी हो गई हैं। आपको बता दें कि राठ तहसील के अंर्तगत आने वाले ग्रामों में आज फिर से चौथी बार टिड्डियों ने आसपास के गांव में हमला किया है ऐसा ही कुछ नजारा ग्राम औड़ेरा में देखने को मिला जहाँ ग्रामीणों द्वारा टिड्डियों को भगाने के अनेक उपाय किये जा रहे थे जैसा की आप तस्वीरों में देख सकते हैं।
किसानों से जब इस सम्बंध में बात की तो बताया कि जनपद हमीरपुर में कृषि विभाग द्वारा जिला में टीम बनाई गई थी लेकिन ग्राम औड़ेरा में तीन चार बार करोड़ों की संख्या में टिड्डियों ने हमला किया परन्तु कृषि विभाग की टीम द्वारा अभी तक कोई मदद नही मिली। जिसको लेकर किसानों में भारी आक्रोश देखा गया।
बताया कि यदि जल्द से जल्द इसे नियंत्रित नही किया गया तो किसान कंगाल हो जाएंगे।