चोरों ने खेत से दो स्टॉर्टर व हजार फिट लम्बा तार उड़ाया

11

कुलपहाड़ (महोबा)। गांव में घरों को निशाना बनाने के बाद अब चोरों की नजर खेतों पर लगे किसानों के बिजली के महंगे उपकरणों पर लग गई है।

बीती रात कुलपहाड कोतवाली के ग्राम सुगिरा निवासी सुभाष चंद्र गुप्ता के खेतों में लगे दो सबमर्सिबल पंप के स्टार्टर व एक हजार फिट लम्बा बिजली का तार चोर ले गए। चोरों ने सबमर्सिबल पम्प भी निकालने की कोशिश की पर सफल नही हो सके। सुबह जब किसान अपने खेत पर गया तो उसने दोनों स्टार्टर और तार गायब पाया। उसने चोरी की सूचना कुलपहाड़ थाने में दी।

गौरतलब है कि सुगिरा में पिछले दो माह में दो घरों में चोरियां हो चुकी हैं जिनका पुलिस द्वारा खुलासा न हो पाने के कारण चोरों के हौसले बुलंद हैं और अब उन्होंने गांव के बजाय खेतों को भी निशाना बनाना शुरू कर दिया है सैकड़ों किसानों के खेतों में विद्युत उपकरण लगे हैं। चोरी हो जाने से किसानों की चिंता बढ़ गई है।

Click