राजकीय हाई स्कूल लमौरा में बच्चों को डिजिटल हस्ताक्षर युक्त अंकपत्र वितरित किये गए

5

बेलाताल (महोबा)। बच्चों को अगली कक्षाओं में प्रवेश में असुविधा न हो इसलिए छात्रों को डिजिटल हस्ताक्षरित अंक पत्र उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

लमौरा के राजकीय हाईस्कूल के प्राचार्य जगदेव वर्मा ने बताया इस बार विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को डिजिटल हस्ताक्षर युक्त अंक पत्र बांटे गए विद्यालय की ओर से सभी अंक पत्र प्रमाणित कर बच्चों को वितरित किए गए ताकि आगे की कक्षाओं में वह प्रवेश ले सकें उन्होंने बताया कोरोनावायरस के चलते मूल अंकपत्र आने में समय लगेगा इस बार बोर्ड की ओर से डिजिटल हस्ताक्षर युक्त अंकपत्र हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के छात्रों को जारी किए गए जिन्हें विद्यालय की आईडी पासवर्ड डालकर नेट के माध्यम से निकाला गया ताकि बच्चे अपना प्रवेश ले सकें लमौरा में विद्यालय कक्षा 10 तक है विद्यालय में पढ़ने वाले सभी बच्चों की अंक पत्र दे दिए गए और यह अंकपत्र सभी जगह मान्य है बोर्ड से मूल अंकपत्र आने पर वह भी बच्चों को दे दिए जाएंगे इस मौके पर पीटीए अध्यक्ष बद्री प्रसाद नायक सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

Click