बदमाशों की पुलिस से हुई मुठभेड़, एक बदमाश के पैर में लगी गोली, एक पुलिस हिरासत में

165

रायबरेली। कानपुर में कुख्यात अपराधी विकास दुबे और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में 8 पुलिस कर्मियों के शहीद होने के बाद यूपी पुलिस पूरी तरह से हरकत में आ गई है और किसी भी अपराधी को न बख्शने का पूरा मन बना चुकी है । जिसके चलते रायबरेली में भी वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस पर फायरिंग कर भाग रहे 20-20 हजार के दो इनामिया को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान धर दबोचा। मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली भी लग गई।

देर शाम उत्तर प्रदेश के सभी जिले की तरह ही रायबरेली में भी वाहनों का चेकिंग अभियान किया जा रहा था कि अचानक उन्हें बछरावां से शिवगढ़ रोड पर एक संदिग्ध बोलोरो गाड़ी तेजी से जाती हुई दिखी रोकने पर गाड़ी सवार बदमाशो ने फायरिंग शुरू कर दी।पुलिस टीम ने अपने आला हाकिम को भी अवगत कराया आला हकीम ने आनन-फानन में सीओ महाराजगंज के नेतृत्व में एक टीम बना दी और संदिग्ध बोलेरो की घेराबंदी कर ली बोलेरो को हरदोई गांव के निकट तीनों थानों की पुलिस और एसओजी टीम ने घेर लिया। अपने आपको घिरता हुआ देख बुलेरो सवार लोगों ने पुलिस बल पर फायरिंग कर दी अपने आप को सुरक्षित करते हुए जवाबी फायरिंग में बोलेरो सवार एक को गोली लग गई तथा दूसरे को गिरफ्तार कर लिया गया ।

जब बोलेरो सवार दोनों व्यक्ति पुलिस के हिरासत में आ गए तो पुलिस वालों के होश उड़ गए क्योंकि वह और कोई नहीं थे बल्कि महराजगंज क्षेत्र में हत्या करने के बाद बोलेरो लूटने वाले अभियुक्त थे जिन पर आज ही ₹20000 का इनाम भी रखा गया था । इन बदमाशो का नाम रंजीत व रवि बताया जा रहा है। पुलिस मुठभेद में रंजीत के पैर में गोली लगी।

इस मुठभेड़ के बाद रायबरेली की पुलिस को खुशी का ठिकाना ना रहा क्योंकि उन्होंने केवल वाहन चेकिंग का प्लान किया था पर उनके हाथ यह बड़े अपराधी लग गए पुलिस अधीक्षक रायबरेली ने भी खुले दिल से रायबरेली की तीनों थानों की पुलिस जिनमें महाराजगंज शिवगढ़ और बछरावां के साथ-साथ जिले की स्वाट टीम की सराहना की । घायल बदमाश को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक ने क्या कहा आप भी सुनिए।

Click