मुढारी में एक माह में महज 10 दिन हो रही जलापूर्ति

14

कुलपहाड़ ( महोबा ) । कुलपहाड़ के निकटवर्ती गांव मुढारी का जल संकट दूर होने का नाम नहीं ले रहा है। गांव के लोग पानी की इस समस्या के कारण अपनी किस्मत को लेकर आंसू बहा रहे हैं।

जल संस्थान और जल निगम के अड़ियल रवैया के कारण एक माह में ग्रामवासियों को आठ से दस दिन मात्र जलापूर्ति मिल पाती हैं। इसके तुरंत बाद कोई ना कोई विभाग की लापरवाही सामने आने लगती हैं।
अभी भी आठ दिनों से ग्रामवासियों को पानी नहीं मिल पाया है। जिस कारण कुओं में लोगो को सुबह चार बजे से पानी भरने के लिए जागना पड़ता है। तब कहीं पीने के लिए पानी की जुगाड बन पाती है। हैंडपंपों ने भी पानी देना छोड़ दिया है। लोग जल निगम और जल संस्थान की मनमानी व दस दस दिनों तक जलापूर्ति बाधित रखने से आजिज आ चुके हैं। पानी न आने का कारण पूछने पर केबल का जल जाना बताया जा रहा है।

Click