बाँदा — बाँदा कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में आज भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान के अंतर्गत आज कृषि विज्ञान केन्द्र में फल एवं सब्ज़ियों के प्रसंस्करण द्वारा उद्यमिता विकास विषय पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण का समापन सम्पन्न हुआ ।
बाँदा कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान के अंतर्गत आज कृषि विज्ञान केन्द्र में फल एवं सब्ज़ियों के प्रसंस्करण द्वारा उद्यमिता विकास पर प्रगति आख्या गृह वैज्ञानिक डॉ प्रज्ञा ओझा द्वारा प्रस्तुत की गई । डी डी एम नाबार्ड ने भारत सरकार और राज्य सरकार द्वारा विभिन्न उद्यम की सुरुआत कर्ज देने की प्रक्रिया को विस्तार पूर्वक बताया साथ ही डिजीटल बैंकिंग को अपनाने हेतु प्रशिक्षार्थियों को प्रेरित किया ।
कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ नरेन्द्र सिंह ने बताया कि किसी भी चीज को याद रखने के लिए तीन तरीके होते है । सुनकर ,देखकर तथा स्वयं करके जिसमे स्वयं करके सबसे महत्वपूर्ण तरीका होता है ।साथ ही प्रशिक्षार्थियों से कहा कि जो भी उन्होंने यहाँ तीन दिन की कार्यशाला में सीखा है उसे अपने घर जाकर आवश्य बनाये उन्होंने सफल उद्यमी बनने के लिए सही समय पर सही सम्भावना पहचानना तथा इच्छा शक्ति को महत्वपूर्ण बताया । तीन दिवसीय प्रशिक्षण में प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं को प्रमाण पत्र एवं पौधों का वितरण किया गया । साथ ही तीन महिला प्रशिक्षार्थियों कमलेश देवी, मालती दीक्षित एवं चन्द्र कली ने प्रशिक्षण के दौरान अपने अनुभव को साझा किया । साथ ही भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे इस कार्यक्रम की सराहना की और कृषि विज्ञान केन्द्र का आभार व्यक्त किया । तथा आस्वासन दिलाया कि अपने गावँ जाकर स्वयं सहायता समूह बनाकर इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाएंगे । कार्यक्रम में सह निर्देशक प्रसार डॉ नरेन्द्र सिंह, डॉ सुभाष चन्द्र सिंह, डॉ मंजुल पाण्डेय, डॉ मानवेन्द्र सिंह, डॉ दीक्षा पटेल, श्री घनश्याम यादव आदि उपस्थित रहे ।