कोरोना की जांच के लिए घर-घर स्क्रीनिंग… लोगों को नहीं आ रही रास

9

बगवाहा में जांच टीम को गाली गलौज कर दौडाया

बेलाताल ( महोबा )। कोरोना टेस्टिंग के लिए डोर टु डोर सर्वे करने वाली टीम को आज तब विकट स्थिति का सामना करना पड गया जब बगवाहा में गांववासियों ने टीम के साथ न केवल गाली गलौज की बल्कि जांच टीम को डंडा लेकर दौडा लिया।
सीएचसी जैतपुर द्वारा गठित कोरोना टेस्टिंग टीम में उमादेवी, विनीता , आशा देवी व बृजेन्द्र सैनी बगवाहा में घर घर जाकर थर्मल स्क्रीनिंग कर रहे थे।
जांच टीम जब गांव के चरणदास एवं शिब्बू के यहां परीक्षण को पहुंची तो दोनों ने थर्मल स्क्रीनिंग का विरोध किया। उन्होंने टीम से चले जाने को कहा। वाद विवाद गाली गलौज में बदल गया। क्रोधित शिब्बू ने टीम को डंडा लेकर दौडा लिया।

कोरोना टेस्टिंग टीम ने तत्काल घटना की सूचना चिकित्साधिकारी जैतपुर को दी। टीम ने सर्वे बंद कर सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की। साथ ही दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।

Click