अयोध्या में लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए संत समाज की भक्तों से अपील

6

रिपोर्ट – बिस्मिल्ला ख़ान

अयोध्या में लॉक डाउन को सफल बनाने के लिए संत समाज एक बार फिर सामने आये है।संतो की अपील भक्तो से है कि कोरोना संक्रमण को हराने के लिए दो दिन के लॉक डाउन में सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करें।किसी भी धार्मिक स्थलों में जाने की जरुरत नहीं है।श्री राम जन्मभूमि रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सतेन्द्र दास ने भक्तो से अपील किया है की जिस तरह कोरोना के संक्रमण बढ़ रहे है।अयोध्या में भी प्रभाव पड़ा है। भक्तो से निवेदन है की वह घरों में रह कर पूजा अर्चना करें।उनको किसी भी धार्मिक स्थलों में जाने की जरुरत नहीं है। इससे सभी लोग कोरोना से बच सकेंगे।कोरोना एक महामारी है। ऐसे में कोई भी व्यक्ति घर से नहीं निकले।कही भी जाना उचित नहीं है। मंदिरों में भी जाना उचित नहीं है।मंदिरों में भीड़ हो सकती है। जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है।वहीं हनुमान गढ़ी के पुजारी राजूदास का कहना है की कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए सरकार ने लॉक डाउन का उचित निर्णय लिया है।भक्तो को सरकार के निर्देशों का पालन करे।जिससे कोरोना के चैन को तोडा जा सके। भक्तो से आवाहन है की वह दो दिन तक मंदिरों में नहीं आये। मंदिरों में होने वाली भीड़ से संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है।

अयोध्या में लॉक डाउन को लेकर जिला प्रशासन सतर्क है। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा जिले में घूम कर लॉक डाउन को सख्ती से पालन करा रहे है।अयोध्या के धार्मिक स्थलों पर भी लोगो को सतर्क किया जा रहा है। सड़के सुनी है, मंदिरों में भी श्रद्धालु नाम मात्र के पहुच रहे हैं। मंदिरों में पहुचने वाले श्रधालुओं की थर्मल स्कैनिंग की जा रही है।हाथो को सैनेटाइज कराया जा रहा है। उसके बाद ही मंदिरों में प्रवेश करने को मिल रहा है। मंदिरों में भक्तो दो दिन घर से नहीं नीलने का सन्देश भी दिया जा रहा है।

Click