आखिर क्यों ये सीएचसी हो गया सीज

142

प्रशासन के निर्देश पर डलमऊ सीएचसी हुआ सीज

डलमऊ रायबरेली-डलमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ने शुक्रवार को महिला कर्मचारी की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद अधिकारियों के होश उड़े हुए हैं। क्योंकि जिस महिला कर्मचारी की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है वह महिला कर्मचारी टीकाकरण के कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही थी इतना ही नहीं महिला कर्मचारी सीएचसी के आवासीय परिसर में रहती थी। इसके साथ ही अन्य कर्मचारी भी उस आवास में रहते थे। शुक्रवार को देर रात अधिकारियों के निर्देश पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को पूर्ण तरह से सीज कर दिया गया है। सीएचसी परिसर में इलाज कराने आ रहे मरीजों को पुलिस वापस कर रही है एक तरफ जहां लोगों को इस महामारी से बचाने का प्रयास किया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ बीमारी से ग्रसित मरीजों का इलाज ना होने से परिजन काफी परेशान हो रहे हैं। सीएससी प्रभारी विनोद सिंह चौहान ने बताया कि महिला कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद उच्चाधिकारियों के निर्देश पर करीब 60 कर्मचारियों के खून के नमूने लिए गए हैं सोमवार को रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

विमल मौर्य रिपोर्ट

Click