रात्रि गश्त में तैनात होमगार्ड ने सब्जी की दुकान से चुराई एक बोरी आलू व लहसुन

72

पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद

ऊंचाहार (रायबरेली) । कोतवाली क्षेत्र के एक चौराहे पर रात्रि गस्त पर तैनात होमगार्ड द्वारा सब्जी विक्रेता की रखी हुई सब्जी चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है और यह सब्जी चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई मामला ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ प्रयागराज राजमार्ग के बाबू गंज बाजार का है जहां पर शिखा मेडिकल स्टोर बाबूगंज के सामने सब्जी की दुकान लगाने वाले खालिकपुर ऊंचाहार निवासी संतराम पुत्र नघई की दुकान से बीती मंगलवार की रात गश्त पर तैनात होमगार्ड ने एक बोरी आलू व 2 किलो लहसुन चोरी कर लिया घटना की जानकारी तब हुई जब सब्जी विक्रेता बुधवार दोपहर दुकान लगाने पहुंचा जब दुकानदार ने रखी हुई सब्जियों को देखा तो उसमें से एक बोरी आलू और लहसुन गायब था इसकी जानकारी शिखा मेडिकल स्टोर संचालक अजय मौर्य को दी तो मौर्य वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला तो सारी सच्चाई सामने आ गई सीसीटीवी में साफ साफ नजर आ रहा है कि रात्रि 12:30 बजे शिखा मेडिकल स्टोर के पास बेंच पर दो होमगार्ड बैठे हुए थे और सुबह तड़के 3:10 पर एक होमगार्ड द्वारा एक बोरी आलू व लहसुन ले जाते हुए साफ साफ दिखाई पड़ रहा है होमगार्ड द्वारा की गई सब्जी चोरी का मामला पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है जहां एक तरफ होमगार्ड को दूकानों की सुरक्षा के लिए लगाया जाता है कि चोरी की घटनाएं ना हो परंतु यहां पर तो होमगार्ड खुद चोरी कर रहा है इस तरीके के तुच्छ मानसिकता वाले होमगार्डों की वजह से अन्य इमानदार होमगार्ड व पुलिसकर्मियों को लोग शक की निगाह से देखते हैं अब देखना है कि पुलिस इस होमगार्ड के खिलाफ क्या कार्रवाई करती है कार्यवाही होगी तभी इस तरीके की घटनाओं पर अंकुश लगेगा नहीं तो इनका मनोबल बढ़ता रहेगा।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Click