‘रिपोर्ट्स टुडे’ की खबर का असर!, कचरा, सीवर समस्या का निकला हल! स्थानीय लोगों ने दिया धन्यवाद!

9

राजातालाब के कूड़े के ढेर अवजल निकासी को ब्लाक प्रमुख ने ग्रामीणों संग किया स्थल का निरीक्षण

रिपोर्ट – राजकुमार गुप्ता, वाराणसी

वाराणसी: रोहनियां/ राजातालाब – राजातालाब इलाके में कूड़े कचरा सीवर नाला का निकला हल ! स्थानीय लोगों ने दिया धन्यवाद! रिपोर्ट्स टुडे की खबर का असर उस समय देखने को मिला, जब ब्लाक प्रमुख आराजी लाइन नगीना सिंह पटेल ने रिहायशी इलाकों में कूड़े कचरे सीवर नाला सफाई का निर्देश दिया! ‘रिपोर्ट्स टुडे’ द्वारा इस खबर को प्रमुखता से दिखाई गई थी! विदित हो कि एक साल पहले पीडब्ल्यूडी द्वारा राजातालाब मार्केट के नाला निर्माण के दौरान बिछाए गए पेयजल आपूर्ति पाइप और भूमिगत सीवर पाइप लाइन कई जगह से तोड़ दिए जाने से सड़क पर अवजल बह रहा है, जो यहां जल जमाव का पर्याय बन हुआ है। प्रशासन व विभाग टूटे इस पाइप से आज भी अनभिज्ञ बना हुआ था। स्थानीय लोगों ने पीडब्ल्यूडी और आलाधिकारियों से कई बार गुहार लगाई! क्योंकि जिस जगह पर समस्या था, उसके इर्द-गिर्द काफी संख्या में मकान और दुकान बने हुए हैं! अवजल में जमे कचरे की दुर्गंध से यहां के बाशिंदों को काफी परेशानी हो रही थी! पीडब्ल्यूडी द्वारा उक्त समस्या अनसुनी की गई! फिर स्थानीय लोगों द्वारा इसकी जानकारी मीडिया को दी गई! जिसकी खबर प्रमुखता से बनाई गई ! और चलाई गई! सोशल मीडिया ने उस खबर को आला अधिकारी तक पहुंचा दी! और कार्रवाई शुरू हो गई! जिस बावत मीडिया की खबरो को संज्ञान मे लेकर राजातालाब बाजार के उक्त समस्या के मद्देनजर आराजी लाइन ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डा महेंद्र सिंह पटेल ने क्षेत्रिय व्यापारियों और समाजसेवियों संग प्रभावित स्थल का निरीक्षण किया। साथ ही यहां के व्यवसायियों से अवजल निकासी के मुद्दे पर बात कर उनकी समस्या का निदान कराने का आश्वासन भी दिया। ग्रामीणों ने कहा कि अवजल निकासी के लिए पहले सड़क पर दोनों तरफ भूमिगत सीवर पाइप लाइन लगा था, जिसे लोक निर्माण विभाग द्वारा सीसी रोड व नाली निर्माण के दौरान बंद कर दिया गया है। इस कारण अवजलनिकासी की समस्या शुरू हो गई। ग्रामीणों ने उसकी सफाई कराने की मांग की, ताकि उससे होकर जलनिकासी हो सके। वहीं कुछ लोग इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए सड़क के किनारे चार फुट चौड़ी व गहरी नाला बनाने की मांग कर रहे थे। इस दौरान आराजी लाइन ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ महेंद्र सिंह पटेल, पूर्व उप प्रमुख आलोक पांडे, रत्नेश्वर सिंह व सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गुप्ता एवं अन्य ग्रामीण मौजूद थे। महेंद्र सिंह पटेल ने कहा सफाई कराकर जल्द ही अवजल निकासी करा दिया जाएगा। उसके पश्चात संबंधित विभाग से समन्वयन स्थापित करके अधूरे नाले को जल्द बनवाने का प्रयास किया जाएगा ज्ञात हो कि लगातार बारिश होने के कारण राजातालाब के सैकड़ों घरों में पानी घुस गया था। कई लोगों के घर पानी से घिर गए हैं और उनके घरो में रखी वस्तुएं डूब गई हैं। चारो तरफ कूड़े कचरे अवजल से बिमारियां पनप रही थी इसे लेकर पीड़ित ग्रामीणों ने मंगलवार को ब्लाक प्रमुख नगीना सिंह पटेल को आवेदन देकर उक्त समस्या के समाधान के लिए बाजार के पंचकोशी मार्ग में पहले के बनाए गए पुराने नाले की सफाई कराकर फिर से चालू कराने की मांग की थी। राहत महसूस करते हुए स्थानीय लोगों ने ब्लाक प्रमुख, मीडिया कर्मी को धन्यवाद दिया! इस बाबत सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गुप्ता, श्याम सुंदर गुप्ता, रामबाबू केसरी, बजरंगी लाल, दया मास्टर, आदर्श यादव, बृजमोहनलाल केसरी, जयप्रकाश जायसवाल, कमलेश केसरी, संजीव गुप्ता अन्य ग्रामीणों ने खबर की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए मीडिया के रिपोर्टर और ‘संबंधित संस्थान’ को तहे दिल से धन्यवाद दिया!

Click