निलंबित नेता ने वीडियो जारी कर बताया खुद को निर्दोष

79

न्यूजडेस्क – कांग्रेस के गढ़ रायबरेली में यूं तो राजनैतिक सरगर्मियां हमेशा ही बढ़ी रहती हैं, मगर कोरोना के इस दौर में इस समय जिले की सियासत सामान्य थी लेकिन अचानक आज दोपहर से पुलिस के एक खुलासे ने जिले का राजनैतिक तापमान बढ़ा दिया है, हो भी क्यों न बात जब रायबरेली में कांग्रेस नेता पर संगीन आरोप की हो तो विपक्षी कहाँ शांत होने वाले हैं, ऐसा ही हुआ है जब रायबरेली में कांग्रेस के पदाधिकारी का नाम एक अवैध असलहा फैक्ट्री के संचालन में उजागर हुआ, मगर वांछित कांग्रेसी नेता ने सोशल मीडिया पर अपने बचाव का वीडियो जारी करते हुए खुद को निर्दोष बताया है।

यह है पूरा मामला

जिले में आज शहर कोतवाली पुलिस ने एक गुडवर्क करते हुए एक अवैध असलहा फैक्ट्री के संचालन का भंडाफोड़ करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया और उसके पास से अवैध तमंचा, व असलहा बनाने का सामान सहित तमाम उपकरण बरामद किए , पकड़े गए आरोपी ने कांग्रेस नेता हिमांशु सिंह का नाम लेते हुए कहा कि वह ही उसको गैर जनपद से यहां लेकर आये और गैरकानूनी काम करवा रहे थे, जिसके बाद कांग्रेस जिला कमेटी ने आरोपी नेता को निलंबित करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है।

वीडियो जारी कर बताया खुद को निर्दोष

कांग्रेस से निलंबित हो चुके नेता हिमांशु सिंह ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि वह तीन दिनों से व्यक्तिगत कार्य के लिए शहर से बाहर हैं, और जल्द ही वह लौटकर आएंगे, मगर कुछ अन्य पार्टी के नेता उनके राजनैतिक कद को बढ़ता हुआ नहीं देख पा रहे हैं जिसके चलते वह उनको बदनाम करने के लिए कुचक्र रच रहे हैं, कांग्रेस नेता ने खुद को पूरी तरह से निर्दोष बताते हुए न्याय मिलने की उम्मीद जताई है।

जूता काण्ड से चर्चा में आये थे हिमांशु

हिमांशु सिंह विगत वर्ष उस समय चर्चा में आये थे जब प्रियंका गांधी के दौरे से ठीक पहले वहां विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे कुछ विपक्षी नेताओं से झड़प हुई , जिसके बाद हिमांशु सिंह ने हांथ में जूता उठा लिया, प्रदर्शनकारियों पर जमकर चप्पल जूते चलाये और उसी दिन से कांग्रेस पार्टी में हिमांशु का नाम और सक्रिय होगा, उस जूतम पैजार में एक प्रदर्शनकारी को चोटें आई थी और उसका चश्मा भी टूट गया था, हिमांशु का वह मामला भी दिल्ली तक चर्चा में आया था, मगर अब इस बार कांग्रेसी नेता की मुश्किलें बढ़ गयी हैं, फिलहाल पुलिस को भी हिमांशु की तलाश है और सोशल मीडिया पर भी तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त हैं।

The Reports Today Team

Click