एक तो कोरोना ऊपर से बिजली का रोना

25

लो वोल्टेज और विद्युत कटौती से जीना हुआ दुश्वार

कुलपहाड ( महोबा ) । एक तो कोरोना ऊपर से बिजली को रोना लगता है कि लोगों की दुश्वारियों का कोई पारावार नहीं है। उस पर लो वोल्टेज और मनचाही बिजली कटौती नागरिकों के धैर्य की परीक्षा खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। नगर कुलपहाड हो या ग्रामीण अंचल के गांव सभी जगह बिजली का रोना है।

सावन बीता जा रहा है पानी बरसने का नाम नहीं ले रहा है। भीषण गर्मी और उमस ने हाल खराब कर रखा है। मौसम भी आग बरसा रहा है। शनिवार की राच में चार बूंदें पानी क्या बरसा पूरी रात बिजली ठप रही. कुलपहाड़ तहसील के ग्राम सुगिरा में विद्युत आपूर्ति रिछा सब स्टेशन से हो रही है जिसमें इतना लो वोल्टेज आ रहा है कि बल्ब के तार अकेले जल रहे है लोग गर्मी से पागल हो रहे है। कटौती का तो कोई नियम कानून नहीं है। इसकी शिकायत जेई तथा एसडीओ से भी की जा चुकी है। पर हालात जस के तस हैं।

कोरोना के कारण लॉकडाउन में हिदायत है कि अनावश्यक घर से बाहर नहीं निकलना है वरना डंडे इंतजार कर रहे हैं। तो सवाल यह है कि जनता करे तो क्या करे।

Click