ऑडियो में कहीं नहीं सुनाई देती रंगदारी की बात, किसान नेता रमेश सिंह का दर्ज हो मुकदमा, निष्पक्ष की जाए विवाद की जाँच – करणीसेना प्रवक्ता धर्मेन्द्र सिंह

13

विवादित बाबू का इतने वर्षों से क्यों नहीं हुआ तबादला ?

रिपोर्ट – दुर्गेश सिंह

लालगंज/रायबरेली – कोतवाली लालगंज क्षेत्र के मंडी समिति लालगंज मे तैनात सचांन बाबू व कुम्डौरा निवासी किसान नेता रमेश सिंह के बीच मोबाइल फोन मे हुई वार्ता के दौरान उत्पन्न हुए विवाद मे करणी सेना भी कूद गई है । बताते चले कि किसान नेता रमेश सिंह ने मंडी समिति में हो रही अवैध वसूली पर रोक लगाने का प्रयास किया था । जिसमें सुनियोजित तरीके से बाबू ने फोन कर किसान नेता को उकसाने काप्रयास किया जिससे नेता सुगर व ब्लडप्रेशर के मरीज होने के कारण गुस्से मे अपशब्दों का प्रयोग कर दिये थे जिसपर उनके ऊपर गंभीर धाराओं मे मुकदमा दर्ज कर दिया गया ।

करणी सेना भारत के प्रवक्ता धर्मेन्द्र सिंह ने कहा रंगदारी जैसे गंभीर धाराओं में जो मुकदमा दर्ज किया गया है वह निश्चित तौर पर छवि को धूमिल करने का प्रयास है क्योंकि वायरल आर्डियो मे कहीं मी रंगदारी की बात नहीं कि गई है व वायरल आर्डियो हजम नहीं हो रहा है जिसकी प्रशासन निष्पक्ष जांच कराए आखिर ऐसा क्या चल रहा था मंडी समिति मे जो विवाद इतना बढता गया वहीं प्रवक्ता श्री सिंह ने कहा कि कानूनन किसान नेता द्वारा दी गई तहरीर की भी प्राथमिकी दर्ज की जाए प्रशासन एकपक्षीय कार्यवाही ना करे लालगंज शान्ति प्रिय क्षेत्र है उसे आन्दोलन/प्रदर्शन के लिए बाध्य ना किया जाए वहीं करणी सेना भारत के प्रवक्ता यही नहीं रुके उन्होंने कहा आखिर ऐसा क्या है जो कई वर्षों लालगंज मंडी समिति मे जमे सचांन बाबू का स्थानांतरण क्यों नहीं किया गया ? क्या कही चढावा तो नहीं पहुंच रहा या बाबू के रसूख के कारण प्रशासन स्थानांतरण की कार्यवाही नहीं कर पा रहा है ।

आखिर अब देखना यह है कि कानूनन प्राथमिकी किसान नेता की दर्ज होती है या नहीं ? वर्षों से जमे बाबू पर प्रशासन की नजर पडती है या ऐसे ही अपने रसूख का इस्तेमाल कर बाबू कुर्सी मे चिपका रहता है जो भविष्य के गर्त मे है ।

Click