सड़क में गड्ढे नहीं… गड्ढों में सड़क कहिए जनाब

9

बेलाताल ( महोबा ) सड़क को गड्ढा मुक्त करने का अभियान चला। कागजों में सड़कों को गड्ढा मुक्त कर दिया गया। बेलाताल भी अधिकारियों के इस खेल से अछूता नहीं रहा।

कुलपहाड़ – नौगाँव सड़क मार्ग में बेलाताल के मुहल्ला घुसयाना , खदियापुरा, बजरिया , गल्ला मंडी , डयोढ़ीपुरा , बस स्टैंड , पेट्रोल पंप के पास की सभी सडकें जर्जर हालत में गड्ढा युक्त हो गई हैं । सड़क पर चलना सीधे मौत को दावत देना है। हालात यह हैं कि सड़क के यह गड्ढे अब लोगों की जान लेने लगे है। दूसरी ओर, पीडब्ल्यूडी चैन की नींद सोया है आये दिन दुर्घटनाए हो रही हैं।

बेलाताल- कुलपहाड़- नौगाँव मार्ग आवागमन का महत्वपूर्ण अन्तरप्रांतीय मार्ग है। हर मीटर पर गड्ढे दर गड्ढे में यह तय करना मुश्किल है कि सडक पर गड्ढे हैं या गड्ढों में सडक। ये गड्ढे सडक दुर्घटनाओं को न्यौता अलग दे रहे हैं। अभी दो चार बार ही पानी बरसा है ऐसे में जब सडक का आलम यह है अगर भारी बारिश हो गई तो सडक खोजना मुश्किल हो जाएगी।

Click