20 हजार के इनामी अंतरप्रांतीय बदमाश को महोबा पुलिस ने किया गिरफ्तार

9
  • चरखारी रॉड पर करहरा के पास मुठभेड़ का पुलिस ने किया दावा

  • एसपी मणिलाल पाटीदार ने मीडिया को दी जानकारी

रिपोर्ट – H. K. Poddar

महोबा– उत्तर प्रदेश के महोबा में सदर कोतवाली पुलिस ने आज एक मुठभेड़ में 20 हजार के इनामी एक खतरनाक अंतरप्रांतीय बदमाश को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधीक्षक मणिलाल पाटीदार ने बताया कि सीमावर्ती मध्य प्रदेश के छतरपुर में सिविल लाइंस इलाके के निवासी कुख्यात बदमाश धर्मेंद्र सोनी को पुलिस ने एक सूचना पर चरखारी ऱोड में करहरा कलां के पास घेरा। उस समय वह अपनी कार में सवार होकर कही जा रहा था। पुलिस से खुद को घिरा देख बदमाश ने फायरिंग कर भाग निकलने की कोशिश की। लेकिन चारो ओर से कड़ी चौकसी घेराबंदी के कारण वह इसमें कामयाब नही हो सका।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बदमाश धर्मेंद्र सोनी के पास से पुलिस ने एक पिस्टल, कारतूस, तीन मोबाइल फोन, व कार बरामद की है। उत्तर प्रदेश के महोबा व मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के विभिन्न थानों में उसके ऊपर हत्या का प्रयास, लूट, फिरौती आदि गम्भीर अपराधों के 22 केस दर्ज है। महोबा पुलिस को उसकी छह माह से तलाश थी। उसके ऊपर 20 हजार रुपये का इनाम भी घोषित था।

Click