आज के दिन ही धारा 370 हटने की है वर्षगांठ
रायबरेली । लोकसभा क्षेत्र से 2014 में श्रीमती सोनिया गांधी के खिलाफ भाजपा से चुनाव लड़ चुके वरिष्ठ भाजपा नेता अजय अग्रवाल ने अयोध्या में पूजन के बाद कहा श्री रामजन्म भूमि अयोध्या में हिन्दू आस्था के केंद्र एवं आराध्य भगवान श्री राम के मंदिर निर्माण की आधारशिला आज पांच अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रखी तो पूरे देश और दुनियां में जहां – जहां भगवान श्री राम के भक्त अनुयायी रहते हैं वहां वहां खुशी का माहौल के बीच लोगों ने पूजा अर्चना करके मिठाई बांटकर अपनी श्रद्धा व आस्था को प्रकट किया। निसंदेह अयोध्या में 500 वर्ष के लंबे संघर्ष के बाद हिंदुओं का स्वाभिमान लौटा है और भारतीय सनातन धर्म और संस्कृति की रक्षा हुई है। मुझे ऐसा लगता है की अब भव्य श्री राम मंदिर के निर्माण के साथ ही हिन्दू भी मजबूत होगा तभी भारत मजबूत होगा, हिन्दू और भारत का सम्बंध आत्मा-शरीर का है । आज राममंदिर के आंदोलन के बाद मंदिर को मूर्तरूप देने से देश के करोड़ों हिन्दुओं में से हीन भावना निकल चुकी है, अब हिन्दू विश्व को नेतृत्व देने का माद्दा रखता है। सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता एवं वरिष्ठ भाजपा नेता अजय अग्रवाल ने इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जिस बाबरी मस्जिद को हिंदू मंदिरों को तोड़कर बनाया गया था और बाबर की कब्रगाह बताकर मामले को दबाया गया था उनको बनता चाहता हूँ कि आक्रांता बाबर की इच्छा थी कि उसे अफगानिस्तान में दफनाया जाए और वह हिन्दुस्तान को काफिरों की धरती मानता था। इसलिए बाबर की इच्छा पूरी करते हुए उसकी कब्र अफगानिस्तान में ही बननी चाहिए। भारत में ऐसे आक्रांताओं का कोई स्थान नहीं है। जो भारत की देवभूमि को अपनी माता नहीं मानता अथवा देश के प्रति वफादारी और सम्मान नहीं रखता ऐसे देश के दुशमनों को देश से बाहर ही कर देना देश के हित में होगा। अजय अग्रवाल ने अपनी श्रद्धा और आस्था प्रकट करते हुए कहा कि मंदिर निर्माण सरकार का काम नही, बल्कि हिन्दू संगठनों का काम है इसलिए माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय अनुसार श्री रामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का गठन किया गया है। अब यह ट्रस्ट निर्माण कार्य देख रहा है जबकि पहले से शिलाओं को तराशने का काम जारी है। उन्होंने बताया कि मंदिर निर्माण का कार्य चल रहा है और जल्द ही भव्य राम मंदिर निर्माण कार्य पूर्ण हो जाएगा। अजय अग्रवाल ने हिंदुओं की वीरता और स्वाभिमान के प्रतीक श्री राम मंदिर को इंगित करते हुए कहा कि भगवान कृष्ण ने अर्जुन को गीता का उपदेश देते हुए कहा था, ‘‘न दैन्यं न पलायनम।’’ अर्जुन को प्रेरणा देने के लिए कहा गया यह वाक्य वास्तव में एक सच्चे हिन्दू के चरित्र को भी परिभाषित करता है। हिन्दू ने न कभी पराजय स्वीकार की है और न कभी रणक्षेत्र छोड़कर भागना स्वीकार किया है। उन्होंने विपक्ष को आड़े हाथ लेते हुए सवालिया लिहाजे में कहा कि रोहिंग्या मुसलमानों के मामले पर कहा कि पश्चिम बंगाल में हिन्दुओं की प्रताड़ना, कश्मीरी पंडितों पर हिंसा, केरल में लाल आतंक पर यह बुद्धिजीवी वर्ग नहीं बोलता है मगर रोहिंग्या को समर्थन दे देता है। उन्होंने दावा किया कि रोहिंग्या मुसलमानों के संबंध आतंकवादी संगठन आईएसआईएस से हैं। अब इस प्रकार का मानवीय चेहरा नहीं चलेगा। जो इस राष्ट्र को अपनी मातृभूमि कर्मभूमि माने वही इस देश मे रहने का अधिकार रखता है। वरिष्ठ भाजपा नेता अजय अग्रवाल ने कहा कि 5 अगस्त की तारीख एक और मामले में ऐतिहासिक है। पांच अगस्त के दिन ही पिछले साल गृह मंत्री अमित शाह ने संसद में जम्मू-कश्मीर के कलंक धारा 370 को हटाने की घोषणा की थी। इस घोषणा के बाद जम्मू-कश्मीर दो केंद्र शासित प्रदेश में विभक्त होकर के, धारा 370 समाप्त होकर के कश्मीर के हिन्दुओं के लिए एक स्वाभिमान से जीने का अवसर मिला था। हम सही मायने में हम कह पाए थे कि कश्मीर भारतीय संविधान के अनुसार भारत का अभिन्न अंग है। इसलिए 5 अगस्त की तिथि श्रीराम जन्मभूमि में मंदिर निर्माण का आधारशिला पूजन समारोह और कश्मीर से धारा 370 हटने की पहली वर्षगांठ, हर मामले में ऐतिहासिक और आनंद को देने वाला क्षण है।