CAPF परिवार का निःशुल्क केस लड़ कर दिलाऊंगा न्याय : अजय अग्रवाल

37

“हमारा देश हमारे जवान” संगठन ने पेंशन बहाली के लिये याचिका दायर करने का किया अनुरोध

पूरे पैरामिलिट्री फोर्स परिवार की लडाई आज दूसरे पड़ाव मे पहुंची

नई दिल्ली। आज ” हमारा देश हमारे जवान ” संगठन की सुश्री भावना शर्मा ने अपने संगठन और पूरी CAPF परिवार की तरफ से इस लडाई को आगे बढ़ाने के लिए वरिष्ठ अधिवक्ता सर्वोच्च न्यायालय श्री अजय अग्रवाल जी से भेंट की और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) परिवार की तरफ से पुरानी पेंशन योजना बहाली के लिए सर्वोच्च न्यायालय मे याचिका डालने के लिए उनसे अनुरोध किया
तथा इस हेतु संगठन की तरफ से अजय अग्रवाल जी को एक अनुरोध पत्र सौंपा।

इस पर श्री अजय अग्रवाल ने सैनिकों के उक्त संगठन की सचिव सुश्री भावना शर्मा को यह विश्वास दिलाया कि जिस प्रकार उन्होंने अन्य सभी महत्वपूर्ण केसेस में मजबूती से सुप्रीम कोर्ट मे पक्ष रखा है और विजय प्राप्त की है, उसी प्रकार वह केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल के लिए भी अपना भरपूर पक्ष रखेगे। सुश्री भावना शर्मा ने आगे बताया कि श्री अजय अग्रवाल ने उनसे कहा की वह निशुल्क पूरा केस लड़ेंगे। इसपर सुश्री भावना शर्मा ने पूरे CAPF परिवार और अपने संगठन की तरफ से श्री अजय अग्रवाल एडवोकेट सर्वोच्च न्यायालय का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह तथा उनका संगठन हमेशा उनके ऋणी रहेंगे

Click