स्वच्छ भारत मिशन को मुंह चिढ़ाती हैं उन्नाव के गांव की ये तस्वीरें

58

उन्नाव – देश मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वच्छ भारत मिशन को व्यापक पैमाने पर कोने कोने में पहुंचाने में तत्पर हैं, सीएम योगी के निर्देशन में लगातार कड़े निर्देश जारी किए जा रहे हैं, मगर कुछ अधिकारियों व ग्राम प्रधानों की लापरवाही के चलते ग्रामीण गंदगी के बीच बदतर हालातो में रहने को मजबूर हो रहे हैं।

उन्नाव जनपद में बदहाली

तस्वीरें उन्नाव जनपद के पोखरी ग्राम सभा की हैं जहां बारिश के चलते जलभराव की गम्भीर समस्या होने लगती है, ग्राम सभा मे सड़को, नालियों और मन्दिर परिसर के आस – पास जलभराव हो जाता है, जिसके चलते गांव में पैदल व साइकिल से होने वाला आवागमन भी बाधित होता जाता है।

ग्राम प्रधान की लापरवाही से बदतर हुए हालात

गांव में लापरवाही का आलम यह है कि आवागमन में लोगों को जान हथेली पर रखकर चलने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है, ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान सुजीत कुमार लोधी को इन समस्त समस्याओं से अवगत भी कराया मगर प्रधान की लापरवाही के कारण कोई भी कार्य नहीं पूर्ण हो सका है। ग्रामीणों का आरोप है कि मंदिर के आसपास भी जलभराव होने के कारण लोगों को मन्दिर में पूजा करने जाने में भी समस्या होती है, मगर जिम्मेदार मौन हैं।

Click