कमिश्नर पहुंचे बुधवारा और इन्द्रहटा, साफ – सफाई और गोशालाओं का किया निरीक्षण

12

बेलाताल ( महोबा ) जिले के नोडल अधिकारी व चित्रकूटधाम मंडल बाँदा के कमिश्नर गौरवदयाल व जिलाधिकारी महोबा ने इन्द्रहटा और बुधवारा गाँव मे कोरोना को लेकर साफ सफाई का जायजा लिया। उन्होंने गौशालाओं का किया निरीक्षण।

जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना को हल्के में न लें तेज बुखार जुकाम होने पर तुरन्त आशा एएनएम या नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर सम्पर्क करें. उन्होंने
पशुओं के टीकाकरण एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा बच्चों का नियमित टीकाकरण हो रहा कि नहीं इसकी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि गाँव गाँव मे कोरोना की रैपिड जाँच कराई जा रही है गांववासी रैपिड जांच का लाभ लें और अधिक से अधिक जाँचे करायें।

इन्द्रहटा मे लोगों ने साफ सफाई की शिकायत की तो जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत सचिव चन्द्रभान वर्मा को निर्देशित किया कि सफाई अच्छे ढंग से हो तथा बीच गाँव मे गोबर के गड्ढे (घूरा) पडे हैं जिन्हें प्रत्येक गाँव से हटवाने हेतु एसडीएम से सभी सचिवों को निर्देशित करने का आदेश दिया।

कमिश्नर ने कहा कि अन्ना जानवर रोड पर न दिखाई दें नहीं तो पशुपालकों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

आरोग्य सेतु एप डाउन लोड करने हेतु आशा , आंगनवाडी , ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव से कहा कि एप को अधिक से अधिक डाउनलोड कराया जाए।

कमिश्नर ने कहा कि कोरोना के प्रति जागरूक रहें। बच के रहें। मास्क का उपयोग करें जिसके लिए हम सब प्रयास रत हैं।

जिस मंडी स्थल पर गोष्ठी थी वहाँ तीन वर्ष से बाजार नही लग रहा जल्द बाजार लगाया जाने के खण्ड विकास अधिकारी प्रशांत कुमार को निर्देश दिए।
इस मौके पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी सुरेन्द्र प्रसाद , पुलिस क्षेत्राधिकारी कुलपहाड अवध सिह , एसडीएम मो. अवेश , बीडीओ प्रशांत कुमार , जैतपुर सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र अधीक्षक डा. पी के सिंह, थानाध्यक्ष अजनर विनोद कुमार मौजूद रहे।

Click