रिपोर्ट – हरिश्चंद्र राजपूत
हमीरपुर (उत्तर प्रदेश)। यूपी के हमीरपुर जिले में मोहर्रम और अन्य त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुये एडीजी ने दौरा किया। संवेदनशील मौदहा कोतवाली का निरीक्षण करने के दौरान गंदगी और सुअरो को देखकर एडीजी भड़क गए और तत्काल प्रभाव से उन्हें वंहा से हटाने के निर्देश देते हुए ,वृद्ध चौकीदारों को बदलने के भी आदेश दिये।
हमीरपुर जिले के अतिसंवेदनशील इलाको में गिना जाने वाले मौदहा कोतवाली कस्बे में त्योहारों के आते ही पुलिस की सक्रियता बढ़ जाती है, इसी के चलते प्रयागराज जोन के एडीजी प्रेम प्रकाश हमीरपुर के मौदहा कोतवाली के निरीक्षण करने आ पहुचे जंहा उन्होंने निरिक्षण के दौरान कोतवाली में सुअरो का झुंड दिखा, जिसके चलते वो भड़क गए और उन्हें वंहा से हटाने के निर्देश दिये। वही एडीजी ने चौकीदारों से बात करते हुऐ उन्हें नए साफा देने की बात कही। साथ ही अधिक उम्र के चौकीदारों को रिटायर कर उनके जगह नए चौकीदारों को रखने के आदेश दिये। वही एडीजी का कहना है कि 2 साल पहले मौदहा में हुए साम्प्रदयिक दंगे के कारण आने वाले त्योहारों में सतर्कता बरती जा रही है।