बछड़े को गोशाला में छोड़ना दलित युवक को पड़ा भारी

16

महराजगंज रायबरेली
खेतों में नुकसान कर रहे बछड़े को सोमवार को गौशाला छोड़ने जा रहे दलित युवक को दबंगों ने जातिसूचक गालियां देते हुए लात घूसों व डंडों से पिटाई कर दी। पीड़ित की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने एससी/एसटी एक्ट सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए कार्यवाही शुरु कर दी है।
जानकारी के अनुसार पूरे नोखे मजरे दौतरा निवासी राजेंद्र पुत्र दुक्खी ने कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है कि खेतों में नुकसान कर रहे आवारा बछड़े को सोमवार को गौशाला छोड़ने जा रहा था। कि कसरेहला के पास डीह रजबहा पुल पर बैठे संतोष पुर, मजरे जनई निवासी शिवनायक सिंह व भदसाना थाना मोहनगंज, जनपद अमेठी निवासी रामकरन ने उसे रोंककर पूछा कि बछड़ा कहां ले जा रहे हो, बताने पर जातिसूचक गालियां देते हुए कहाकि झूठ बोल रहे हो और लात घूंसो तथा डंडों से मारा-पीटा। पीड़ित की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने एससी/एसटी एक्ट सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही शुरु कर दी है।

एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट

Click