परीक्षाओं के नाम पर चल पड़ीं कुछ ट्रेनें …लेकिन महोबा का रखा महरूम

15

राकेश कुमार अग्रवाल

झांसी। परीक्षाओं के नाम पर ही सही रेलवे ने ट्रेनों के थमे पहियों में से कुछ को खोलने का फैसला लिया है। झांसी रेल मंडल से जुडी चार ट्रेनों को तीन सितम्बर से चलाए जाने को हरी झंडी दे दी गई है। लेकिन इनमें से कोई भी ट्रेन महोबा से होकर नहीं गुजरेगी जिससे महोबा वासियों में खासा रोष व्याप्त है।

जिन चार ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया गया है उनमें से एक ट्रेन झांसी- लखनऊ , दूसरी ट्रेन कानपुर सेंट्रल से चित्रकूटधाम कर्वी , तीसरी ट्रेन झांसी से इटावा व चौथी ट्रेन कानपुर सेंट्रल से चित्रकूट़ धाम कर्वी शामिल है।

मंडल रेल प्रबंधक संदीप माथुर के अनुसार परीक्षाओं के मद्देनजर इन विशेष गाड़ियों के संचालन का निर्णय लिया गया है। गाड़ी सं 01803/01804 झाँसी – लखनऊ विशेष गाड़ी (दैनिक) झाँसी से 03 सितम्बर से 30 सितम्बर तक चलेगी। वातानुकूलित, शयनयान एवं सामान्य आदि श्रेणी सहित कुल 12 कोच होंगे।
गाडी संख्या 04109/04110 कानपुर सेन्ट्रल –चित्रकूट धाम कर्वी विशेष एक्स (दैनिक )। यह ट्रेन कानपुर सेन्ट्रल से 03 सितम्बर से 30 सितम्बर तक चलेगी।

ट्रेन में सामान्य श्रेणी एवं एसएलआरडी, समेत 12 कोच होंगे।

गाडी संख्या 01801/01802 झाँसी से इटावा विशेष गाड़ी (दैनिक ) में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, शयनयान, सामान्य श्रेणी एवं एसएलआरडी सहित कुल 13 कोच होंगे।

गाडी संख्या 04111/04112 कानपुर सेन्ट्रल –चित्रकूट धाम कर्वी विशेष एक्स (दैनिक ) में सामान्य श्रेणी एवं एसएलआरडी समेत कुल 12 कोच होंगे .
उन्होंने बताया कि ट्रेनों को सभी महत्वपूर्ण स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इन ट्रेनों की समय सारणी भी जारी कर दी गई है।

चारों ट्रेनों में से एक भी ट्रेन महोबा रूट पर न चलाए जाने से क्षेत्र के लोगों में रोष व्याप्त है। समाजसेवी तारा पाटकर ने इसे महोबा के साथ घोर अन्याय करार दिया है।

Click