महोबा में संदिग्ध अवस्था में गोली लगने से घायल पड़ा मिला विस्फोटक कारोबारी

13

रिपोर्ट – H. K. PODDAR

महोबा– उत्तर प्रदेश में महोबा जिले के कबरई क्षेत्र स्थित झांसी-मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग में आज संदिग्ध रूप से गोली का शिकार बन एक कार में लावारिस पड़े मिले एक विस्फोटक कारोबारी को नाजुक हालत में इलाज के लिए मेडिकल कालेज कानपुर रिफर किया गया है।

अपर पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार ने बताया कि नहदोरा गांव के निकट सड़क किनारे खड़ी एक कार में खून से लथपथ पड़े मिले कबरई के विस्फोटक कारोबारी इन्द्रकांत त्रिपाठी को सूचना मिलने पर परिवारीजन व मित्र इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर आये। चिकित्सको ने घायल कारोबारी के गले मे गन शाट मिलने और उसकी हालत बेहद नाजुक होने पर उसे प्राथमिक उपचार दे कानपुर मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया। अभी यह स्पष्ट नही है कि उक्त कारोबारी को गोली कैसे लगी। उसने अपने आप को गोली मार आत्महत्या का प्रयास किया अथवा कथित हमलावरों ने घटना को अंजाम दिया। पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी है।

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस अधीक्षक मणिलाल पाटीदार से दो दिन पहले हुए विवाद के बाद विस्फोटक विक्रेता इन्द्रकांत त्रिपाठी काफी चर्चा में थे। एसपी के खिलाफ सोसल मीडिया में कल एक वीडियो अपलोड करके इन्द्रकांत ने काम करने के एवज में प्रतिमाह बड़ी रकम रिशवत में मांगने समेत अनेक गम्भीर आरोप लगाए थे। उन्होंने अपने वायरल वीडियो में विस्फोटक माफिया के इशारे पर पुलिस कप्तान द्वारा उसे फर्जी मुकदमो में फसाये जाने व उसकी हत्या करा दिए जाने की आशंका भी जताई गई थी। हालांकि पुलिस अधीक्षक मणिलाल पाटीदार ने उक्त वीडियो के संबंध में कल देर शाम स्पष्टीकरण देकर उसे झूठा तथा उन्हें बदनाम करने की साजिश करार दिया था। एसपी के मुताबिक पूर्व से विभिन्न गम्भीर मामलों में वांछित आरोपी ने अपने बचाव के लिए पुलिस को निशाने पर लेने की कोशिस की थी।
उधर पत्थर उद्योग मंडी कबरई में विस्फोटक कारोबारी के साथ हुई इस वारदात के बाद सनसनी का माहौल ब्याप्त हो गया है।

Click