रिपोर्ट- महेन्द्र कुमार गौतम
जालौन (यूपी) । जनपद जालौन के माधवगढ़ तहसील क्षेत्र के महाराजपुरा में ग्रामीणों ने मनरेगा में कार्य किया है लेकिन अभी तक ग्राम प्रधान पंचायत मित्र सचिव के द्वारा कोई भुगतान नहीं किया गया है। इसी बात को लेकर जनपद जालौन के माधवगढ़ तहसील में तैनात उप जिला अधिकारी शालिग्राम को ज्ञापन सौंपकर अपनी आपबीती सुनाई। ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान के द्वारा अगर मनरेगा पर काम करवाया जाता है तो मजदूरों को मजदूरी का भुगतान नहीं किया जाता है। अगर भुगतान के लिए ग्राम प्रधान या सचिव यह पंचायत मित्र से बात करते हैं तो वह गाली गलौज एवं जाति सूचक शब्द बोल कर भगा देते हैं। यही आरोप लगाते हुए उपजिलाधिकारी शालिग्राम को एप्लीकेशन देकर अपनी आपबीती सुनाई पूरा मामला माधवगढ़ तहसील क्षेत्र के महाराजपुरा का है जहां ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम में कर तो करवाए गए हैं लेकिन पूर्ण रूप से कार्रवाई करवाएं बनी है। आधी गड्ढों से और कीचड़ से भरी पड़ी हुई हैं ना किसी प्रकार की साफ-सफाई है और ना गरीबों को शौचालय दिए गए हैं। यही गंभीर आरोप लगाते हुए प्रधान पर लोगों ने तहसील परिसर में नारेबाजी की और कार्रवाई करने की मांग की जिसमें उप जिला अधिकारी ने आश्वासन देते हुए जांच करने के बात कही है इस मौके पर मौजूद।