स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष और व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष ने राठ कोतवाली एसएचओ पर लगाए गंभीर आरोप

16

रिपोर्ट – हरिश्चंद्र राजपूत

हमीरपुर। स्वर्णकार धर्मशाला और व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सोनी ने पुलिस से अपनी जान को बताया खतरा, वीरेंद्र सोनी का आरोप है कि राठ में बड़े स्तर से हो रहे अवैध कार्यों पर पुलिस पैसे लेकर अपराधियों को बढ़ावा दे रही है।

मामला जनपद हमीरपुर के राठ का है, जहां इस समय अवैध कार्यों का दौर जम पर जमकर चरम पर है, जिसमें जुआ मुख्य रूप से है जिसमें युवा पीढ़ी उलझ कर बर्बाद हो रही है। जुए में पैसा हारने के बाद युवा पीढ़ी क्राइम करती है, लूट, चोरी, हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम देने भी में भी नहीं चुकती है, जिसको लेकर वीरेंद्र सोनी द्वारा कई सालों से लगातार विरोध किया जा रहा है, इन सब अवैध कार्यों का पैसा राठ पुलिस को पैसा पहुंचता है, जिसकी में कई बार आला अधिकारियों से भी शिकायत कर चुका हूँ,जब इस संबंध में उसने एस,एच,ओ, के, के पांडे से बात की तो उन्होंने उसे मुझे उल्टा डांटा व धमकी दे डाली और जान से मारने व फर्जी मुक़दमे में फ़साने की धमकी दी, जिसकी मैने लिखित शिकायत की है,जिस पर एसएचओ राठ ने उसे गंभीर मामलों में फंसा देने और जान से मरवा देने की भी धमकी दी है,वीरेंद्र सोनी ने बताया कि एस,एच, ओ अपराधियों के साथ मिलकर मेरी हत्या भी करवा सकते हैं।

Click