रिपोर्ट – अनुज मौर्य/प्रदीप गुप्ता
सलोन (रायबरेली) -कोतवाली क्षेत्र के अशिकाबाद गांव में गौहत्या की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को सलोन पुलिस ने दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया।जबकि दो आरोपी पुलिस की पकड़ से अभी भी फरार है।सलोन कोतवाली परिसर में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सीओ सलोन राम किशोर सिंह ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि पकड़े गए सभी आरोपियों के ऊपर साठ हजार का इनाम घोषित हुआ था।उन्होंने बताया कि आठ सितम्बर को पकड़े गए शह आरोपी नूर मोहम्मद समेत इनके आधा दर्जन साथियो द्वारा गौकसी की घटना को अंजाम दिया गया था।जिसमे थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए ग्रामीण प्रेम लाल की तहरीर पर गौवध का मुकदमा दर्ज हुआ था।मुखबिर की सूचना पर थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी और इनकी टीम द्वारा आरोपियों के ठिकानों पर छापेमारी करते हुए तीनो आरोपियों नूर मोहम्मद पुत्र फत्तेअली, कमाल पुत्र जलाल,गौस मोहम्मद पुत्र वली को नहर कोठी के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।पकड़े गए आरोपियों के ऊपर पुलिस अधीक्षक द्वारा बीस -बीस हजार का इनाम घोषित हुआ था।वही गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी के साथ उपनिरीक्षक शुभम सिंह यादव,आरक्षी कृष्ण नारायण,, मुकेश, कर्मवीर सिंह,रवि चौरसिया, अभिषेक कुमार आदि लोग थे।