वाहन चेकिंग के दौरान बाइक छोड़कर भाग रहे युवक के पैर में बँधा तमंचा नीचे गिरा

22

पुलिस ने तीनों बाइक सवारों को दबोचा

रिपोर्ट – राकेश कुमार अग्रवाल

कुलपहाड़ ( महोबा ) नौगांव मार्ग पर वाहन चेकिंग के दौरान गाडी के कागजात दिखाने के बजाए बाइक सवार भाग खडे हुए लेकिन भागने के दौरान एक युवक का तमंचा नीचे गिर पडा . पुलिस ने दौडाकर तीनों बाइक सवारों को धर दबोचा .

वाहन चैकिंग के दौरान जैतपुर चौकी इंचार्ज सुनील तिवारी द्वारा एक बाइक को रोका गया . बाइक में तीन युवक सवार थे . बाइक के कागजात मांगने पर कागजात दिखाने के बजाए मौका पाकर तीनों युवक भाग खड़े हुए. भागते समय उनमें से एक युवक के पैर में बंधा तमंचा नीचे गिर गया . पुलिसकर्मियों ने तीनों युवकों को दौड़ कर धर दबोचा. पूछताछ में उन्होंने अपना नाम आनंद यादव पुत्र राजेश यादव निवासी ग्राम लुगासी थाना नौगांव जिला छतरपुर, राहुल यादव पुत्र लाखन सिंह निवासी ग्राम सुगिरा थाना कुलपहाड़, कपिल रैकवार पुत्र कल्लू रैकवार निवासी सतियन पुरा कुलपहाड़ बताया। पुलिस के अनुसार तीनों युवक किसी बड़ी घटना की फिराक में थे, लेकिन पुलिस की सक्रियता के चलते दबोच लिए गए। एसएचओ अनूप कुमार दुबे ने बताया कि तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है .

Click