राकेश कुमार अग्रवाल
झांसी – मंडल रेल प्रबंधक, झांसी की अध्यक्षता में राजभाषा सप्ताह का आज शुभारंभ किया गया ।
उन्होंने कहा कि हम सभी को गृह मंत्रालय राजभाषा विभाग द्वारा जारी दिशा-निदेशों के अनुसार अपने शत-प्रतिशत कार्य हिंदी में करना चाहिए . यह अति आवश्यक है कि सभी अधिकारीगण अपने-अपने कार्यालयों में राजभाषा संबंधी कार्यों को बढ़ावा दें एवं फाईलों पर नोटिंग, टिप्पणियां व पत्राचार पूर्ण रूपेण हिंदी में ही किया जाना सुनिश्चित करें । राजभाषा के प्रयोग व प्रसार के लिए विभिन्न प्रोत्साहन योजनाएं हैं इन योजनाओं का भी आप सभी लाभ उठाएं ।
इस अवसर पर अमित सेंगर , अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी/अपर मंडल रेल प्रबंधक ने अपने संबोधन में कहा कि संविधान के अनुच्छेद में राजभाषा के संबंध में विस्तृत विवेचना की गई है. हमें अपने कार्यालयीन कार्यों में राजभाषा हिंदी को अपनाना है और वर्तमान में ई-ऑफिस पर किए जा रहे कार्यों में यूनिकोड एनकोडिंग फॉन्टम में ही संपादित करना है । हमें कार्यालीयन कार्यों के साथ ही साथ ग्राहकों से संबंधित जो भी कार्य किए जाते हैं उन्हें हिंदी में करना है ।
दिनेश वर्मा, अपर मंडल रेल प्रबंधक/परिचालन, झांसी ने अपने संबोधन में कहा कि हिंदी हम सभी के दैनंदिन कार्यों की भाषा है इसमें कार्यालयीन कार्य किया जाना अत्यंत सरल है क्योंकि हममें से अधिकांश अधिकारीगण इसी क्षेत्र के हैं. और उन्हें हिंदी में कार्य करने में किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए ।
इस अवसर पर मंडल राजभाषा कार्यान्वअयन समिति के सचिव एवं राजभाषा अधिकारी एम.एम. भटनागर ने विभिन्न शाखाओं से प्राप्त राजभाषा प्रगति रिपोर्टों की विभागवार समीक्षा की तथा राजभाषा सप्ताह -2020 के अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में आयोजित होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की . और सभी से अधिक से अधिक इन प्रतियोगताओं में सहभागिता की अपील की ।
राजभाषा सप्ताह -2020 के अवसर पर आयोजित अधिकारी वर्ग की आशु भाषण प्रतियोगिता भी आयोजित की गई जिसमें अधिकारियों ने बढ़ चढ़कर सहभागिता की जिसमें प्रथम स्थान शशि भूषण, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक, द्वितीय स्थान अखिल शुक्ला मंडल वाणिज्य प्रबंधक एवं तृतीय स्थान अतुल कुमार, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक ने प्राप्त किया । श्रीमती आभा जैन मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एवं जतिन बी.राज, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त ने प्रेरणा पुरस्कार प्राप्त किया ।
कार्यक्रम में अमित सेंगर, अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी/अपर मंडल रेल प्रबंधक, झांसी दिनेश वर्मा, अपर मंडल रेल प्रबंधक/परिचालन, श्रीमती आभा जैन, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, राजेश कुमार श्रीवास्त्व/ वरिष्ठ मंडल इंजीनियर/समन्वय, रघुनाथ सिंह, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर(सा.) , दीपक यादव, वरिष्ठ मंडल सामग्री प्रबंधक , जतिन बी.राज मंडल सुरक्षा आयुक्त, मंयक शांडिल्य , वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर/आरएस, अशोक प्रियगौतम, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी, शशिकांत त्रिपाठी, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक, हरीश कुमार वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर/डीजल, योगेश कुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर/परिचालन, अमित गोयल वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूर संचार इंजीनियर/समन्वय, उल्लास कुमार वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी, राजेन्द्र कुमार/ ईडीपीएम एवं मंडल वित्त प्रबंधक, अखिल शुक्ला/मंडल वाणिज्य प्रबंधक, रजत कुमार/व. मं.विद्युत इंजी./क.वि., अमित गोयल वरिष्ठ मंडल दूर संचार इंजीनियर, एम.पी. शुक्ला डीईएन/लाईन, एम.एल. घोष , वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर/ओ एंड एफ, शिवेन्द्र मंडल यांत्रिक इंजीनियर, संतोष कुमार, डीएमई/ डीजल । कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मंडल कार्यालय के राजभाषा विभाग में कार्यरत श्रीकांत शर्मा, वरिष्ठ अनुवादक एवं राजेश कुमार त्रिपाठी/कार्यालय अधीक्षक का सहयोग रहा ।
कार्यक्रम का संचालन एम.एम.भटनागर, राजभाषा अधिकारी द्वारा किया गया . तथा भगवान दास, वरिष्ठ अनुवादक ने सभी का आभार व्यक्त किया .