आरेडिका में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत मॉस्क… सैनिटाइजर और साबुन वितरित

19

रिपोर्ट – संदीप कुमार फिज़ा

लालगंज (रायबरेली) – आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना में स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। इस पखावाड़े के तहत आरेडिका के विभिन्न स्थानों पर साफ सफाई अभियान चलाये जाने के साथ-साथ विभिन्न स्वच्छता संबधी गतिविधियाॅ संचालित की जा रही है ।इसी कड़ी में कोरोना वायरस से लड़ने में और इसके रोकथाम के लिए सरकार एवं डब्ल्यू0 एच0 ओ0 द्वारा सोशल डिस्टेंसिग के साथ उत्तम स्वच्छता बनाये रखने की सलाह दी गयी है ।

कोरोना वायरस से बचाव के लिए साबुन एवं सेनेटाइजर द्वारा हाथों की स्वच्छता की अहम भूमिका है । इस अवसर पर आरेडिका मे स्वच्छता पखवाड़ा के तहत उप मुख्य यांत्रिक अभियंता/संरक्षा एवं प्रशिक्षण के द्वारा तकनीकी प्रशिक्षण केन्द्र, प्रशासनिक भवन एवं फैक्ट्री परिसर के अन्दर स्थित उप प्रशासनिक भवन में रेलवे कर्मचारियों व अनुबंधित कर्मचारियों को मास्क एवं सैनिटाइजर व साबुन वितरित किया गया एवं इसके महत्व व कोविड-19 में इसकी उपयोगिता के बारे प्रशिक्षित किया गया।

Click