सुगम संगीत में कुलपहाड़ की छाया शर्मा रहीं तीसरे स्थान पर
कुलपहाड़, महोबा। संस्कार भारती नोएडा द्वारा आयोजित अखिल भारतीय संगीत कौशल प्रतियोगिता में नगर की छात्रा छाया शर्मा ने तीसरा स्थान हासिल कर जिले को गौरवान्वित कर दिया है .
नगर के रामरतन भुवनेश कुमार पब्लिक स्कूल की हाईस्कूल की छात्रा बहुमुखी प्रतिभा की धनी है . कोरोना काल में कोरोना से बचाव को लेकर उसने सोशल मीडिया पर मुहिम छेडी थी . यू ट्यूबर छाया स्पेनिश भाषा की कक्षायें भी चलाती है . उसका गीत संगीत में भी काफी लगाव है .
संस्कार भारती द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में 13 से 17 वर्ष उम्र वर्ग में सुगम संगीत प्रतियोगिता में छाया शर्मा ने अपनी गायन प्रतिभा से तीसरा स्थान हासिल किया . बुंदेलखंड से पुरस्कार पाने वाली छाया इकलौती प्रतिभागी हैं .
जबकि आनलाइन नृत्य प्रतियोगिता में महोबा की छात्रा अंशिका गुरुदेव नवें स्थान पर रही .
प्रतियोगिता में ५१ प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया . नृत्य कौशल प्रतियोगिता में ३५ बच्चों ने प्रतिभाग किया . निर्णायक मंडल में कुमार पंकज, पूनम दुबे , अंतिमा शर्मा , शामिल रहीं . कार्यक्रम संयोजिका श्रीमती रक्षा त्रिपाठी , एवं श्रीमती शिप्रा श्रीवास्तव ने प्रतिभागियों का उत्साह बढाया .
नृत्य विद्या डांस एवं म्यूजिक एकेडमी के डायरेक्टर पंकज तिवारी ने सभी प्रतिभागियों को शानदार प्रदर्शन पर बधाई दी है।