तालाब की जमीनों पर अवैध कब्जेदारों की अब खैर नहीं

231

महराजगंज, रायबरेली। तालाब क़ी जमीनो पर क़ब्जा किए अतिक्रमणकारियों पर नकेल कसने को प्रशासन मुस्तैद देखा जा रहा। जिसके तहत मनरेगा विभाग में पंजीकृत श्रमिको द्वारा ऐसे तालाबों क़ी खोदाई कराने क़ी तैयारी तेजी से चल रही ।
बताते चले क़ी विकासखंड क़े तालाबों क़ी जमीन पर फसल, आवास आदि से अतिक्रमण किए जाने क़ी सूचना पर जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव द्वारा 26 अगस्त को राजस्व, विकास एवं पुलिस विभाग क़ी टीम बना अलग अलग कार्य सौंपे गए। जिसके तहत उपजिलाधिकारी विनय कुमार मिश्रा द्वारा विकासखंड क़े राजस्व गांवों में कुल 222 तालाब समतल चिन्हित किए गए। जिस पर राजस्व निरीक्षकों एवं लेखपालों को अतिक्रमण तत्काल खाली कराने एवं ग्राम सभा को मनरेगा कार्य योजना से समतल तालाबो क़ी खुदाई का जिम्मा सौपा है। मामले में एपीओ मनरेगा राजीव त्यागी ने बताया क़ी समतल तालाबों क़ी सूची प्राप्त हुई है ग्राम पंचायत अनुसार आई.डी जनरेट क़ी जा रही है जल्द ही खुदाई का कार्य शुरू कराया जाएगा। वही उपजिलाधिकारी विनय कुमार मिश्रा ने बताया क़ी राजस्व निरीक्षकों एवं लेखपालों को समतल तालाबों क़ी नाप कराने एवं अतिक्रमण हटवाने क़े निर्देश दिए गए है। फिलहाल प्रशासन क़ी इस तैयारी से अतिक्रमणकारियो में दहशत देखी जा रही। देखना है उच्चाधिकारियों क़ी दृढ़ इच्छाशक्ति इनके हौसलों को कुचलती है अथवा फरमान कागजो तक ही सिमट कर रह जाता है।क्यो की तालाबो पर या बंजर जमीन पर कब्जे दारी किसी गरीब के बस की बात नही होती ऐसे कार्य रसूखदार ही करते है।जिसमे ज्यादातर कब्जेदार ग्राम प्रधान के खास होंगे।

अनुज मौर्य/अशोक यादव रिपोर्ट

Click