किसान अधिनियम बिल किसान विरोधी- राजकिशोर सिंह बघेल

20

तानाशाही के दमपर संसद में पास कराया किसान विरोधी बिल

रिपोर्ट – संदीप कुमार फिज़ा
लालगंज (रायबरेली) । क्षेत्र-किसान अधिनियम बिल किसान विरोधी है। पूर्व प्रधान ऐहार राजकिशोर सिंह बघेल ने सोशल मीडिया के माध्यम से केन्द्र की तानाशाह सरकार पर किसान विरोधी बिल के खिलाफ जमकर हल्ला बोला श्री बघेल ने बताया कि इस तानाशाही केन्द्र की सरकार ने लोकतंत्र संविधान का गला घोटते हुए इस किसान विरोधी बिल को तानाशाही के दम पर संसद में पास करा लिया जबकि विपक्ष लगातार वोटिंग कराने की अपील कर रहा था लेकिन केन्द्र की ये सरकार किसी की भी नही सुनी बिना वोटिंग कराए बिल पास करा दिया क्योकि सरकार को पता था की उसकी सहयोगी पार्टियां बीजेडी, शिरोमडी अकाली दल आदि पार्टियां उनके इस किसान विरोधी बिल के खिलाफ है पूर्व प्रधान श्री बघेल ने देश के प्रधानमंत्री से पूछा कि आप कह रहे कि केवल विपक्ष ही इस किसानो के बिल का विरोध कर रहा है मैं उनसे पूछना चाहता हूँ कि सरकार की सहयोगी पार्टी अकाली दल केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर ने इस किसान विरोधी बिल के विरोध में क्यो इस्तीफा दिया उन्होंने कहा कि मैं देश के राष्ट्रपति जी से अपील करता हूँ कि आप देशहित में किसानहित में इस किसान अधिनियम बिल को रदद् करने की कृपा करें नही तो पूरे देश का किसान एकजुट होकर इस तानाशाही सरकार को उखाड़ फेकेगा।

Click