विद्युत लाइन ठीक करने के दौरान दौड़ा करंट… विद्युतकर्मी खम्भे से गिरा

75

एसएसओ की लापरवाही से विद्युतकर्मी करंट की चपेट में आया पावर हाउस कुडवल-बरस

रिपोर्ट – संदीप कुमार फिज़ा
लालगंज (रायबरेली) । क्षेत्र विद्युत लाइन ठीक करने के दौरान दौड़ा करंट विद्युत कर्मी खम्भे से गिरा हुआ घायल विद्युत विभाग की लापरवाही से हो रहे हादसे दरअसल संविदा कर्मचारियों को किसी तरह की कोई सेफ्टी उपकरण नहीं रहते और नौसिखिया लाइनमैनों से कम खर्चे पर काम कराया जाता। जिसका नतीजा ताजा मामला प्रकाश में आया आखिर इतनी बड़ी लापरवाही कैसे हुई आपको बता दें कि संविदा कर्मचारी प्रमोद सिंह ने लाइनमैन के चढ़ने से पहले एसएसओ से शटडाउन लिया उसके बाद विद्युत लाइन ठीक करने के लिए खम्भे मे चढ़ाया लाइनमैन अचानक लाइन में करंट दौड़ गया। आखिर इतनी बड़ी लापरवाही कैसे हुई इस लापरवाही का जिम्मेदार कौन? इसे साहब की लापरवाही कहें या जानकारी का अभाव, जिम्मेदार कौन? देखने वाली बात यह होगी इस लापरवाही से विद्युत विभाग अधिकारियों द्वारा कार्यवाही होती या मामले को गोलमोल कर फिर दबा दिया जायेगा। एसएसओ की लापरवाही से लाइनमैन बिजली करंट लगने से खम्भे से नीचे गिरा हुआ घायल मामला कुडवल (बरस) लालगंज रायबरेली पावर हाउस में तैनात एसएसओ की लापरवाही से प्राइवेट बिजली कर्मचारी की जान जाते-जाते बची। विद्युत लाइन में खराबी आने पर इसकी शिकायत को ठीक कराने संविदा लाइनमैन प्रमोद सिंह चौहान मौके पर पहुंचकर अपने साथ कल्लू लोधी प्राइवेट कर्मी से लाइन ठीक करने के लिए बिजली के खम्भे में चढ गया लेकिन तभी एसएसओ सुरेंद्र कुमार लाइन चालू कर दी, जिसका नतीजा यह रहा कि कल्लू करंट का झटका लगने से बिजली के खम्भे से नीचे आ गिरा। गनीमत रही कि वह पूरी तरह से करेट की चपेट में नहीं आय और जमीन पर गिरने के बाद उसे गंभीर चोटें आई। उसकी जान भी जा सकती है। जान बची तो लाखों पाए लौट के कल्लू घर को आए एसएसओ की लापरवाही से कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है।

Click