रिपोर्ट – महेंद्र गौतम
जालौन । जनपद जालौन के माधवगढ़ तहसील क्षेत्र के सरावन के रहने वाले मुरारी पुत्र इस्लाम ने आज माधवगढ़ तहसील में उप जिला अधिकारी शालिग्राम को शिकायती पत्र देते हुए कहा कि साहब घर वाले नहीं दे रहे हैं हमारे हिस्से का हक जबकि मेरे पिता इस्लाम जिनकी शादी हमारी मां से हुई थी मेरी मां की मृत्यु हो जाने के कारण मेरे पिता इस्लाम ने दूसरी शादी कर ली थी जिनके पुत्र एवं सौतेली मां हमें और हमारी पत्नी को रहने के लिए न खाने के लिए दे रही है जबकि हमारे पिता इस्लाम अभी जिंदा है वह भी हमें अपना पुत्र नहीं मानते हैं ऐसा कह कर मुझे घर से भगा देते हैं एवं हमारी पत्नी को जिसको लेकर आज उप जिला अधिकारी को अपनी आपबीती सुनाते ग्रामीण के आंखों से आंसू झलक पड़े और अपनी दास्तान सुनाई यह भी बताया कि सौतेले भाई और मां ने मिलकर मेरी पत्नी को घर से भगा दिया और मारपीट गाली-गलौज भी की है जिसकी शिकायत थाना इंचार्ज को भी दी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई इसलिए आप से गुजारिश है कि हमें हमारा हक दिलाने की कृपा करें पूरा मामला जनपद जालौन के माधवगढ़ तहसील क्षेत्र के सरावन का है।