रायबरेली-उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल प्रदेश अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता के नेतृत्व में सेमरी चौराहा व्यापार मंडल के व्यापारियों ने 1 सूत्री ज्ञापन जिलाधिकारी महोदय को सौंपा और कहा कि लालगंज, नीहस्था, बिहार, तकिया, बंथर, अचलगंज मैं बाईपास का निर्माण प्रस्तावित है जबकि वहां पर बहुत कम व्यापारी हैं सिमरी चौराहे पर व्यापारियों की संख्या अधिक है अतः सिमरी चौराहे पर एनएच३२A लालगंज उन्नाव बाईपास का निर्माण होना चाहिए जो कि उचित होगा जिससे सैकड़ों व्यापारियों का व्यापार बच सकेगा अन्यथा यहां का व्यापारी बेरोजगारी एवं भुखमरी का शिकार हो जायेगा महोदय से निवेदन है की स्थान का अवलोकन करने के पश्चात उचित निर्णय देने की कृपा करें इस मौके पर सेमरी चौराहा के सैकड़ों व्यापारी शैलेंद्र सिंह, ज्ञानू चौरसिया, सुशील जायसवाल, राम बहादुर गुप्ता, विजय यादव, राम कुमार चौरसिया, राजकिशोर उपस्थित रहे।
अनुज मौर्य रिपोर्ट