किसान बिल के विरोध में कांग्रेसियों ने रखा एक दिन का उपवास
रिपोर्ट – दीपक राही
रायबरेली – गांधी जयंती के अवसर पर शहीद स्मारक स्थल मुंशीगंज में किसान विरोधी बिल के विरोध में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी राही ने एक दिनी उपवास कार्यक्रम का आयोजन किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए ब्लाक प्रभारी और जिला सचिव एडवोकेट आलोक विक्रम सिंह ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचारों पर चलकर अहिंसा वादी तरीके से किसानों की लड़ाई लड़ने का काम किया जाएगा । किसानों की अनदेखी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी । शीर्ष नेतृत्व के निर्देश के क्रम में जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी की अगुवाई में किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चला जाएगा । मुंशीगंज शहीद स्मारक स्थल 7 जनवरी सन 1921 को किसान आंदोलन का सबसे बड़ा गवाह रहा है । यहीं से देश को आजाद कराए जाने के लिए सैकड़ों निहत्थे किसानों के रक्त से सई नदी का पानी रक्त रंजित हो गया था । पीसीसी सदस्य शिवानंद मौर्या, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष मोहित सिंह और ब्लाक प्रभारी कामतानाथ सिंह ने जूस पिलाकर उपवास खत्म कराया । इस मौके पर हरिश्चन्द्र शर्मा, अंजनी यादव, चंद्रभूषण गुप्ता, महेश श्रीवास्तव, बाबूलाल, पवन त्रिवेदी, हरिशंकर, रिजवान, सुनीता जायसवाल, शैलेंद्र कुमार, राजेंद्र यादव, अमित कुमार, सुभाषचंद्र, गया प्रसाद बाजपेई, आसिफ आदि लोग मौजूद रहे ।