हाथरस कांड के विरोध में भीम आर्मी सड़कों पर

6

 


कुलपहाड़ ( महोबा )
हाथरस की घटना को लेकर भीम आर्मी पार्टी द्वारा नगर में जुलूस निकालकर प्रदेश सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की . तहसील पहुंच कर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
भीम आर्मी भारत एकता मिशन के जिलाध्यक्ष आकाश रावण के नेतृत्व में नगर में जुलूस निकाला गया . सरकार विरोधी नारे लगाते हुए पार्टी के सदस्य नगर के टौरियापुरा, गल्ला मण्डी, बाजार , राजा वार्ड, बस स्टैण्ड, गोंदी चौराहा होते हुए तहसील पहुंचे . जहां पर हाथरस की घटना को लेकर राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी मोहम्मद अवेश को सौंपा । ज्ञापन में मनीषा बाल्मीकि के परिवार को एक करोड़ रूपए का मुआवजा , परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी व प्रदेश में हो रहे गरीबों पर अत्याचार तथा बलात्कार पर रोक , के अलावा पीड़ित परिवार को पुलिस सहायता एवं वाई श्रेणी की सुरक्षा दिलाने की मांग रखी गई . जुलूस में पीएसी बल के अलावा पुलिस क्षेत्राधिकारी रामप्रवेश राय व सर्कल के चारों थानों की पुलिस मौजूद रही। जुलूस में शामिल मंडल उपाध्यक्ष सचिन कुमार वर्मा, अमान सिंह लोधी जिला प्रभारी, आजाद समाजवाद, अरविंद कुमार, विनय भास्कर, भूपेंद्र रंजीत, गजेन्द्र सहित दर्जनों भीम आर्मी के लोग मौजूद रहे।

Click